वैशाली: जिले के महुआ में व्यापारियों संग संवाद कार्यक्रम से वापस लौट रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की गाड़ी में एक अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, डीजीपी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है.
अनियंत्रित बस ने DGP की गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे गुप्तेश्वर पांडेय - road accident
हादसा उस वक्त हुआ जब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जिले के महुआ में व्यापारियों संग आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर वापस लौट रहे थे.
डीजीपी
हादसा सदर थाना के नैनहा के हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के पास का है. कार्यक्रम से लौट रहे डीजीपी के काफिले में एक अनियंत्रित बस घुस गई. इस बस ने डीजीपी की गाड़ी में टक्कर मार दी. इस घटना में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बाल-बाल बच गए.
बस चालक गिरफ्तार
इस हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को जप्त कर लिया है. बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इस हादसे में किसी को कोई भी चोट नहीं आयी है.