हाजीपुर:सांड के गुस्से को सभी जानते हैं. हर रोज ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जब गली में घुमने वाले सांड का गुस्सा दिखाई देता है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब एक सांड ने कार को अपना शिकार बनाया.
खिलौने की तरह कार से खेलने लगा सांड, हाजीपुर स्टेशन पर मची अफरा तफरी - गुस्साया सांड
हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग पर खड़ी एक कार को सांड ने अपना निशाना बनाया. गुस्साए सांड ने कई बार कार को हवा में उछाला.
गुस्साए सांड ने कार को ऐसे पटकना चालू कर दिया, जैसे कार खिलौना हो. यही नहीं, सांड की इस हरकत के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भारी भरकम कार को सांड ने कई बार पटका. वहीं, कई लोगों ने इस पूरे नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.
पार्किंग में खड़ी थी कार...
सांड ने पार्किंग में खड़ी कार पर अपना तांडव दिखाया. गुस्साए सांड पर लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू किया. इसके बाद भी सांड का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. किसी तरह कुछ लोगों ने पानी फेंक सांड को मौके से भगाया. गनीमत ये रही कि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. वहीं, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.