वैशाली:हाजीपुर स्टेशन रोड में सांड का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे आसपास के लोग दहशत में हैं. पिछले दिनों सांड ने एक कार को निशाना बनाते हुए उसे कई बार हवा में उछाला था. वहीं, इस बार सांड ने एक ऑटो पर अपना गुस्सा उतारा है.
बेलगाम सांड ने एक ऑटो को निशाना बनाते हुए अपने सिर पर उठा लिया, उसके बाद ऑटो को जमीन पर जोरदार झटके से पटकने लगा. सांड की इस करतूत के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई. किसी तरह स्थानीय लोगों ने पानी फेंक सांड के गुस्से को शांत कराया.