बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में सांड का आतंक, इस बार ऑटो को बनाया खिलौना - bull at hajipur railway station road

हाजीपुर स्टेशन के आसपास सांड का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दिन सांड ने एक कार पर अपना गुस्सा दिखाया था. वहीं, इस बार एक ऑटो सांड का निशाना बनी.

गुस्साया सांड

By

Published : Nov 5, 2019, 4:22 PM IST

वैशाली:हाजीपुर स्टेशन रोड में सांड का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे आसपास के लोग दहशत में हैं. पिछले दिनों सांड ने एक कार को निशाना बनाते हुए उसे कई बार हवा में उछाला था. वहीं, इस बार सांड ने एक ऑटो पर अपना गुस्सा उतारा है.

बेलगाम सांड ने एक ऑटो को निशाना बनाते हुए अपने सिर पर उठा लिया, उसके बाद ऑटो को जमीन पर जोरदार झटके से पटकने लगा. सांड की इस करतूत के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई. किसी तरह स्थानीय लोगों ने पानी फेंक सांड के गुस्से को शांत कराया.

देखिए वीडियो

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई ऑटो
सांड ने पहले तो ऑटो पर सिर के बल जमकर प्रहार किया. उसके बाद उसे सिर पर उठा जमीन पर पटक दिया. इसके चलते ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, पास खड़ी एक अन्य बाइक को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि किसी और को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

यह भी देखें- खिलौने की तरह कार से खेलने लगा सांड, हाजीपुर स्टेशन पर मची अफरा तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details