बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में बनेगा 139 फीट का भव्य स्तूप, 72 एकड़ जमीन पर बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय - बुद्ध सम्यक केंद्र

बुद्ध की पावन धरती वैशाली में 139 फीट के भव्य स्तूप का निर्माण किया जा रहा है. वही, 72 एकड़ की जमीन पर बुद्ध सम्यक संग्रहालय का निर्माण होगा. इसकी लागत 315 करोड़ रुपये है.

सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Feb 19, 2019, 10:46 PM IST

वैशाली: सीएम नीतीश कुमार ने वैशाली प्रखंड में पुष्पकरणी सरोवर के निकट बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मृति स्तूप का कार्यारंभ और शिलान्यास किया. संग्रहालय की लागत 315 करोड़ रुपये है, जो 72 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा. सीएम ने शिलान्यास रिमोट का बटन दबाकर और कार्यारंभ विधिवत पूजा कर, ईंट रख नारियल फोड़ कर किया.

वैशाली में 139 फीट ऊंचा भव्य स्तूप का निर्माण होगा. इसका व्यास 141 फिट होगा. पत्थर से बनने वाले स्तूप एवं बुद्ध सम्यक केंद्र को बनाने में 315 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसका शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने किया है. प्रस्तावित बुद्ध सम्यक दर्शन ,स्तूप का निर्माण तीस माह के अंदर पूरा किया जाएगा. इसके अंदर म्यूजियम , विजिटर सेट, एमपी थिएटर, गेस्ट हाउस, ओरिएंटल गैलरी, पार्क होगा.

कार्यारंभ करते सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी

जबरदस्त मॉडल
मंच के पास लगें बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय वैशाली का नवनिर्मित होने वाले भवन के मॉडल का सीएम नीतीश ने निरीक्षण किया. इस दौरान भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने सीएम संग्रहालय एवं स्तूप के विषय मे विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री समारोह में आयोजित अपने संबोधन में कहा कि वैशाली के इस ऐतिहासिक धरती को मैं नमन करता हूं.

माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर आप सभी को शुभकामना भी देता हूं. उन्होंने आगें कहा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप के शिल्यान्यास एवं कार्यारम्भ के लिए विभाग के अधिकारियों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि वैशाली एक ऐतिहासिक भूमि केंद्र रहा हैं जिसने दुनिया को पहला गणतंत्र देने का कार्य किया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details