बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: शादी के महज तीन दिनों बाद ही दहेज की मांग, दुल्हन की जमकर की पिटाई - दहेज की मांग को लेकर पिटाई

हाथ के मेंहदी का रंग छूटा भी नहीं था कि दहेज के लिए पति ने दुल्हन की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके साथ ही दुल्हन का सारा जेवर छीनकर घर से निकाल भी दिया.

दुल्हन की पिटाई
दुल्हन की पिटाई

By

Published : Feb 11, 2021, 2:30 PM IST

वैशाली:नौरंगाबाद गांव में शादी के तीन दिन बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए दुल्हन की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही घर से भी निकाल दिया. बुरी तरह से घायल दुल्हन को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां गंभीर अवस्था में घायल दुल्हन का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:नालंदा: प्रशिक्षु इंस्पेक्टर ने दहेज मुक्त शादी कर समाज में पेश की मिसाल, बिहार थाना पुलिस बनी गवाह

7 फरवरी को हुई थी शादी
दरअसल, लालगंज थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव की रहने वाली मनीषा की शादी सदर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद के रहने वाले सूरज कुमार के साथ 07 फरवरी 2021 को हुई थी. मनीषा की विधिवत शादी के बाद विदाई हुई. लेकिन मनीषा को ससुराल में स्वागत की जगह लाठी-डंडे खाने पड़े. उसके बाद बुरी तरह से घायल मनीषा को घर से निकाल दिया गया.

दहेज-दान देकर की गई थी शादी
मनीषा के परिजन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी दहेज दान देकर किया था. लेकिन उसके ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज की रकम न देने के बदले ससुराल पक्ष के लोगों ने मनीषा की बुरी तरह पिटाई कर दी. शादी में मनीषा को दिए गए गहनों को भी छिन लिया गया. घटना के बारे में घायल दुल्हन मनीषा ने बताया कि-

विदाई के बाद जब मैं गाड़ी से ससुराल जा रही थी तभी ससुराल वाले मेरे गहने समेत मेरा सारा सामान छिन लिया. फिर मेरी बेरहमी से पिटाई कर दी.-मनीषा,पीड़िता

ससुरालजन फरार
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल दुल्हन की बयान लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वही घटना के बाद ससुराल पक्ष के सारे लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details