पटना:बिहार के वैशाली ( Vaishali ) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां चाकू के बल पर लड़की को प्रपोज करने और मना करने पर उसे घोंपने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि घटना के बाद लड़की बुरी तरह जख्मी है, जिसका इलाज पटना में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, एक तरफा प्रेम प्रसंग (Love Affairs )में एक सिरफिरे आशिक ने एक लड़की को चाकू भिड़ाकर पहले प्रपोज किया. जब लड़की ने उसके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया तो उसने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान उसने कई दफे लड़की को चाकू से गोद दिया और मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- प्रेमी से मिलने गई युवती से खेत में गैंगरेप, पुलिस ने 4 आरोपितों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद लड़की ने शोर मचाया तो उसकी चीख सुनकर स्थानीय लोग और परिजन मौके पर और उसे तत्काल एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने पीड़िता को पीएमसीएच भेज दिया, लेकिन परिजनों ने उसे फुलवारी शरीफ के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया.
पीड़िता के अनुसार, वैशाली जिला के गरौल थाना इलाके का रहने वाला मोहम्मद नसीम हुसैन उससे एकतरफा प्यार ( One Sided Love ) करता था. आरोपी बीते एक साल से वन साइड प्रेम करता था. वह उससे विवाह रचाने के जिद पर अड़ा था. जबकि लड़की ने उसके प्रस्ताव को नकार दिया तो उसने इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-वैशाली छात्रा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजन बोले- 'रिपोर्ट गलत, CBI से हो जांच'
पीड़िता ने बताया कि वो एक साल से उसकी बातों को अस्वीकार करती आ रही थी. इससे गुस्साए नसीम ने बुधवार को चाकू की नोक पर अपने प्यार का इजहार किया और स्वीकर करने को कहा, जब उसने ऐसा ऐसा करने से मना किया तो मोहम्मद नसीम ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई.
पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र का है, जहां पड़ोस के रहने वाले युवक नसीम हुसैन ने युवती के घर में घुसकर चाकू मारा है. आरोपी युवती से पिछले 2 वर्षों से छेड़खानी भी कर रहा था. युवती ने अपने बयान में बताया है कि वह सोई हुई थी, उसी दौरान आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
नोट- आपके शहर या आपके आसपास दुष्कर्म या अत्याचार संबंधित मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना 18003456247/ 0612-2320047/ 221431/ 9304264570 (बिहार महिला पुलिस हेल्पलाइन) नंबर पर दे सकते हैं.