वैशाली: जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में एक जिंदा नीलगाय को दफनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में जानवरों पर हो रही क्रूरता के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी गुस्सा दिखाया है. बता दें कि वायरल वीडियो में पहले इस नीलगाय को गोली मारी गई. जब ये नहीं मरी तो इसे जिंदा ही दफना दिया गया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि जिसने भी ऐसा करने का फैसला किया है, उसके पास दिल नहीं है. मैं उम्मीद करती हूं कि उस शख्स को अपने कर्मों का फल जरूर भोगने को मिलेगा.
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
ईशा गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यकीन मानिए, मैं ये बिल्कुल देखना नहीं चाहती हूं. लेकिन हम क्रूरता के खिलाफ आंखें मूंद कर नहीं रह सकते हैं. ईशा के इस पोस्ट पर अरमान मलिक और सूरज पंचोली जैसे सितारों ने भी गुस्सा जताया है.
पुलिस को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए
पूजा भट्ट ने ट्वीटर पर लिखा है कि इस बीमार मानसिकता का कोई इलाज नहीं है. वह ऐसा अगले के साथ भी करेगा. जानवरों का दुरुपयोग करने वाले अधिकांश लोग मनुष्यों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं. इस मामले को उच्चतम अधिकारियों की ओर से उठाए जाने की आवश्यकता है. पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
वन विभाग के अधिकारियों ने नीलगाय को जिंदा दफनाया
बता दें कि वैशाली में किसानों ने शिकायत की थी कि नीलगाय उनकी फसलों को खराब कर रही हैं. इसके बाद वैशाली के एमएलए राजकिशोर सिंह ने प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रोफेशनल शूटर हायर किया और इन नीलगायों की हत्या को अंजाम दिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने राज्य में पिछले चार दिनों में 300 नीलगायों को मार गिराया है. कई नीलगायों को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने भी शूट किया है.