वैशाली: वैशाली जिला के हाजीपुर स्टेशन रोड में आवासीय होटल में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू की. जिस कारण आवासीय होटल संचालक में हड़कंप मच गया. आवासीय होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान अलग-अलग होटल के कमरे से दो लड़की और एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. होटल में पुलिस की छापेमारी की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
दर्जनभर होटलों के कमरे में छापेमारी
दरअसल हाजीपुर स्टेशन रोड में आज वैशाली पुलिस ने आवासीय होटलों में छापेमारी की. छापेमारी में एक होटल में देह व्यापार का खुलासा हुआ. वहीं एक आवासीय होटल में आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा गया. पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं छापेमारी के दौरान स्टेशन रोड के दर्जनभर होटल के सभी कमरों की जांच पड़ताल की गई. लेकिन अधिकतर आवासीय होटल के कमरे खाली मिले.
छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. जिस कारण स्टेशन रोड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसको पुलिस के जवान संभालते रहे.