वैशाली:बिहार के वैशाली में लापता रेल कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. रेल कर्मचारी घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था लेकिन फिर वापस नहीं आया. मृतक की पहचान अजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने कहा कि मर्डर के बाद शव को पेड़ से टांग दिया गया है.
पढ़ें- Katihar Crime News: मक्के के खेत से मिला किशोरी का शव, एक दिन पहले से हुई थी लापता
लापता रेल कर्मी का मिला शव:मामला विदुपुर थाना क्षेत्र का है जहां दोबर्पट्टी गांव में महावीर चिमनी के पास पेड़ से रेलवे कर्मी का शव लटकता हुआ बरामद किया गया है. मृतक के भाई चंदन कुमार का कहना है कि रविवार को अजीत कुमार सिंह अपने कार्यालय नहीं गए थे बल्कि घर पर ही थे. दिन में परिवार वालों को अजीत कुमार ने बताया कि बाजार से थोड़ी देर में आ रहे हैं. वह अपनी बाइक से चले गए. हमें लगता है कि अजीत की हत्या की गई है.अजीत कुमार सिंह सोनपुर डीआरएम कार्यालय में कार्यरत थे.
"देर शाम तक नहीं लौटने के बाद शाम 6 बजे के करीब बिदुपुर थाने की पुलिस को हमने इसकी सूचना दी. साथ ही अजीत की खोजबीन भी की. आसपास के इलाकों में खोजबीन के दौरान देर रात 11:00 बजे जानकारी मिली की किसी ने हत्या कर उनके शव को पेड़ से लटका दिया है. उसके बाद जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखें कि शव पेड़ से लटका हुआ था."-चंदन कुमार, मृतक का भाई
बोले परिजन- 'हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है': परिजनों का कहना है किजितनी हाइट पर शव था उतने हाइट पर वह नहीं पहुंच सकते थे. वहीं बिदुपुर थानाध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि चिमनी के पास एक वृक्ष से टंगा हुआ शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के बयान पर आगे की तफ्तीश की जा रही है.
" चिमनी के पास से एक शव मिला है जो पेड़ से लटका हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रही है."- फैयाज हुसैन, थानाध्यक्ष बिदुपुर