बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में जनसभा को जेपी नड्डा ने किया संबोधित.. नीतीश कुमार पर साधा निशाना - Vaishali Lok Sabha Constituency

बीजेपी की ओर से बिहार में वैशाली लोकसभा क्षेत्र (Vaishali Lok Sabha Constituency) से चुनावी सभा की शुरूआत होने जा रही है. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) एक दिवसीय वैशाली दौरे पर हैं. जहां वह कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने पहुंचे हैं

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Jan 3, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 4:29 PM IST

वैशाली:आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा बिहार दौरे पर(BJP National President JP Nadda) आ गए हैं. वह मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उसके बाद शाम 5 बजे सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर (Baba Hariharnath Temple Sonepur) में पूजा-अर्चना करेंगे. नड्डा पारो हाईस्कूल मैदान में एक बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख जैसे संगठन के महत्वपूर्ण अंग को वैशाली लोकसभा सीट पर जीत का मंत्र देंगे. देर शाम तक पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा का बिहार दौरा: बीजेपी ने क्यों मिशन 2024 के लिए वैशाली को चुना, जानें इनसाइड स्टोरी

'2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी':जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. वैशाली से अपना कार्यक्रम शुरू करेंगे और हर एक लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लोकसभा चुनाव के तैयारी में लग जाएंगे. जिस तरह से पिछली बार एनडीए गठबंधन को बिहार में लोकसभा चुनाव में 39 सीट आई थी. हम दावा करते हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को सभी सीटों पर विजय प्राप्त होगा. एक सीट जो विपक्ष के लोग लोकसभा में जीते थे. इस बार वह भी नहीं मिलेगा. बिहार में 40 में 40 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उसकी तैयारी हम लोग कर रहे हैं.

"हम लोगों को प्रशासन की तरफ से सूचना मिली है कि 3 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाबा हरिहरनाथ मंदिर आयेंगे. यहां उनका स्वागत किया जायेगा. स्वस्तिक पाठ के बाद वे मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान उनका विधिवत अभिषेक भी किया जाएगा. पूजन के बाद उनको सम्मानित किया जाएगा."- बम बम बाबा, पुजारी, बाबा हरिहरनाथ मंदिर

मंदिर प्रशासन की ओर तैयारी जारीःजेपी नड्डा के पूजा में शामिल होने वाले बाबा हरिहरनाथ मंदिर के आचार्य बमबम बाबा ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिल गई है. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के दौरान आम श्रद्धालुओं को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए मंदिर प्रशसन की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा. लेकिन उनके दौरे के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल को मंदिर प्रशासन की ओर से फॉलो किया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी जो सही होगा, उसी के अनुकूल हम लोग चलेगें. उन्हें कम से कम आधा घंटा का समय मंदिर परिसर में लगेगा.

मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी जारी नहींःजिला प्रशासन की ओर से सूचना मिलने के बाद मंदिर प्रशासन पूजा-पाठ सहित तमाम व्यवस्था करने में जुट गई है. हालांकि जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा नहीं भेजी गई है. लेकिन उनके हरिहरनाथ मंदिर में आगमन की औपचारिक जानकारी तत्काल मुहैया करायी गई है, जिसके बाद से बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास बोर्ड की तरफ से तमाम तरह की तैयारियों की जा रही है.

सुबह 10 बजे आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षःजेपी नड्डा के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचने का संभावित समय 3 जनवरी को दिन के 10:00 बजे का है. बताया जा रहा है कि दर्जनों आचार्यों द्वारा मंगल पाठ के बीच मंदिर के मुख्य द्वार पर ही उनका भव्य स्वागत मंदिर प्रशासन की ओर से किया जाएगा. मंदिर दौरे के दौरान वे मंदिर के गर्व गृह में जायेंगे. मंदिर में एक ही सिला में स्थापित हरि और हर की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही उनके जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल, दूध सहित तमाम चीजों की व्यवस्था भी की गई है. पूजा- पाठ के बाद हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड की तरफ से मंदिर परिसर में ही जेपी नड्डा को सम्मानित किया जाएगा.

बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी :बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी गई है. जीत के लिए उनकीप्राथमिकताओं में बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख को नियुक्त करना शामिल है. इसके अलावा विस्तारक चुनाव के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन भी करेंगे. कमेटी के गठन के दौरान जातीय समीकरण का भी ध्यान रखने को कहा गया है. बिहार के जिन सीटों पर पार्टी की नजर है- वह है, पूर्णिया, गया, झंझारपुर, नवादा, वैशाली, बाल्मिकीनगर, किशनगंज, कटिहार, सुपौल और मुंगेर. इन सीटों पर पार्टी खुद को कमजोर महसूस करती है और मजबूती के लिए विस्तारकों को काम भी सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें-2024 की तैयारियों में जुटी BJP, विस्तारकों को दी गई अहम जिम्मेदारी, उत्तर भारत के 92 सीटों पर विशेष नजर

Last Updated : Jan 3, 2023, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details