बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजीव प्रताप रूडी ने जलेबी खाकर उठाया सोनपुर मेले का लुत्फ, मेला देखने पहुंचे 10 लाख से ज्यादा लोग - विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला

Sonepur Mela 2023: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रविवार को ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली. कई सालों बाद एक दिन में 10 लाख से ज्यादा लोग मेला घूमने पहुंचे थे. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ि भी मेले का आनंद लेते दिखाई दिए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सोनपुर में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि
सोनपुर में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 7:59 AM IST

सोनपुर में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि

वैशाली: बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेलामें अचानक उम्मीद से कई गुना ज्यादा भीड़ देखने के मिल रही है. इसे लेकर मेले में तैनात पुलिसकर्मी के अलावा खास तौर से कम्युनिटी पुलिस को भी भीड़ नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लगभग 10 लाख के करीब लोगों ने रविवार को सोनपुर मेले का आनंद लिया. इसी भीड़ में सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी भी शामिल हो गए. अपने समर्थकों के साथ राजीव प्रताप रूडी पैदल मेला घूमते नजर आएं.

राजीव प्रताप रूडी ने लिया मेले का आनंद: मेले में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि राजीव प्रताप रूडी के सुरक्षा गार्ड और मेला कम्युनिटी पुलिस को उनकी सुरक्षा के लिए एक घेरा तैयार करना पड़ा. सुरक्षा गार्ड के घेरे में गार्डन घूमर इधर-उधर मिले का नजारा देखते रूडी को देखा गया. काफी देर तक वो पैदल ही मेला का आनंद लेते रहे, इसी बीच गुड़ से बनी जलेबी का स्वाद लेने एक स्टॉल पर पहुंचे और जलेबी खाकर कहा यह सोनपुर मेले का पकवान है इसमें मेले की मिठास है. हालांकि मेले में भीड़ ज्यादा होने की वजह से उन्हें मेला घूमने में परेशानी हो रही थी.

मेला देखने पहुंचे 10 लाख से ज्यादा लोग: मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रूढ़ी ने इशारा करके अपनी गाड़ी बुलवाई और लोगों को टाटा कर वहां से विदा लिया. इससे पहले राजीव प्रताप रूडी ने सोनपुर के नखास पर स्थित एक स्टॉल का दीप जलाकर उद्घाटन किया था. जहां उन्होंने खुद ही कहा था कि मेले में काफी भीड़ है, 10 लाख से ज्यादा लोग आज मेला घूम रहे है. बता दें कि 25 नवंबर को सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला का विधिवत उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया था.

कब तक रहेगा मेला?: सोनपुर का यह मेला 25 नवंबर से लेकर 26 दिसंबर तक सरकारी तौर पर चलाया जाएगा. हालांकि 26 दिसंबर के बाद भी निजी तौर पर मेले का बहुत सारा बाजार लगा रहेगा और लोगों की भीड़ भी खरीदारी करने आती रहेगी. इस मेले में भीड़ होने से दुकानदारों को काफी फायदा पहुंचा है. फुटपाथ के दुकानों की बात करें तो चाय, लिट्टी चोखा और जलेबी सहित अन्य चीजों की खूब बिक्री हुई है.

Last Updated : Dec 11, 2023, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details