बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तब तेजस्वी से संपत्ति ब्योरा मांगने पर गठबंधन टूटा..अब उसका हिस्सा देने पर नीतीश के साथ आए: BJP - राज्यपाल फागू चौहान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंप दिया है. एक बार फिर से JDU ने बीजेपी का साथ छोड़ा है और ये कई बार बिहार में हो चुका है. इस सब के बीच हाजीपुर से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिस्सा दिया होगा. पहले मुख्यमंत्री ने उनसे संपत्ति का ब्योरा मांगा था तो अलग हुए थे, अब ब्योरा दिया या हिस्सा दिया, यह मुख्यमंत्री जाने. नीतीश कुमार बीजेपी-आरजेडी में आते-जाते रहते हैं.

बीजेपी विधायक अवधेश सिंह
बीजेपी विधायक अवधेश सिंह

By

Published : Aug 9, 2022, 10:26 PM IST

वैशाली:बिहार में सियायत उठा-पटक जारी (Political Ruckus Continues In Bihar) है. जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. बुधवार की दोपहर 2 ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस बीच हाजीपुर से बीजेपी के विधायक अवधेश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार (BJP MLA Targets Nitish Kumar) करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने ब्योरा मांगा था. अब नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने ब्योरा दे दिया है या हिस्सा दिया है. यह तो नीतीश कुमार ही बताएंगे. लेकिन नीतीश कुमार दोनों दलों में आते-जाते रहते हैं.

ये भी पढ़ें-फुटबॉल की तरह राजनीति में 'KICK' मारते हैं नीतीश, फिर दोहराया इतिहास

CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा :दरअसल बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच पत्रकारों से बात करते हुए हाजीपुर से बीजेपी विधायक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अचानक तो सब नहीं हुआ होगा, कुछ न कुछ प्लान तो पहले से रहा होगा. क्योंकि पहले जब गठबंधन टूटा था तो जेडीयू, बीजेपी के साथ आया था. उस समय एक ही विषय था कि तेजस्वी यादव अपनी संपत्ति की घोषणा करें उसका ब्योरा दें. हो सकता है तेजस्वी जी ने या तो ब्योरा दे दिया होगा या हिस्सा दे दिया होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को ये मुख्यमंत्री ही जाने.

'पटना में शीर्ष नेताओं की बैठक हो सकती है. लेकिन बीजेपी विधायकों की बैठक आहूत नहीं है. हम लोगों का कोई रणनीति नहीं होगा. जेडीयू आते-जाते रहता है. जेडीयू पुराना विश्वासी साथी रहा है, बीजेपी का. जब मन में आया तो चला गया जब मन में आया तो आ गया. उसमें तो जेडीयू ही बताएगा. बीजेपी तो जहां था वहां है. बीजेपी ने आरजेडी के साथ कभी गठबंधन नहीं किया तो आज भी नहीं है. 2024 के चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि 2014 का जो चुनाव था, उसमें बीजेपी ने बगैर जदयू के चुनाव लड़ा था और बीजेपी को 31 सीट आया था. जबकि उस समय सिर्फ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम था. अब तो उन्होंने काफी काम किया है, तो हर वर्ग में उनकी एक पैठ बन गई है.'- अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक

'2024 लोकसभा चुनाव में BJP को नहीं पड़ेगा कोई फर्क' :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा पैठ बना है. लगातार प्रधानमंत्री जी का जो काम है, वह लोगों तक पहुंचे हैं. इसलिए क्या फर्क पड़ेगा? यह तो चुनाव के बाद पता चलेगा. लेकिन जब जदयू साथ में नहीं था तब भी हम लोगों ने 40 में 31 सीट लोकसभा चुनाव में जीता था. वहीं, उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद को सीएम बनने के सवाल पर कहा कि नित्यानंद जी सीएम बनते हैं तो यह बेहद गौरव और खुशी की बात होगी. हालांकि बीजेपी ऐसा कोई प्रयास नहीं कर रहा और बीजेपी बिना मतलब का प्रयास करता भी नहीं है.

'नीतीश जी हैं जो आते जाते रहते हैं' :अब आरजेडी ने नीतीश जी को धक्का देकर अलग किया कि नीतीश जी ने ने धक्का देकर आरजेडी को अलग किया था या नहीं पता लेकिन बीजेपी ने सभी बातों को भूलते हुए नीतीश जी को समर्थन दिया था. हालांकि बीजेपी का कोई ऐसा स्टैंड नहीं था कि तब नीतीश जी आरजेडी से कोई अलग हो. लेकिन अब नीतीश जी हैं, जो आते-जाते रहते हैं. तेजस्वी यादव से पहले नीतीश कुमार ने ब्योरा मांगा था. अब नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने ब्योरा दिया है या हिस्सा दिया है, यह तो नीतीश कुमार ही बताएंगे. लेकिन नीतीश कुमार आते जाते रहते हैं.

बिहार में NDA टूटा : गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया (JDU BJP Alliance in Bihar) है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. संभव है कि कल ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि- 'हमारे पार्टी के एमपी-एमएलए के विचार विमर्श से ये इच्छा हुई है कि हम लोगों को NDA छोड़ देना चाहिए. इसलिए हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया'

160 विधायकों का समर्थन :नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि सबलोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details