वैशाली:लालगंज विधानसभा से संजय कुमार सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की है. जीत के बाद वो ढोल-नगाड़ों के साथ देर रात आरएन कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने सर्टिफिकेट लिया और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो लालगंज की जनता की समस्या है, उस पर वह विशेष ध्यान देंगे.
वैशाली: लालगंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह की जीत - बीजेपी विधायक संजय सिंह जीते
वैशाली में लालगंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संजय सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मेरी जीत नहीं है. लालगंज की जनता की जीत है.
किसान भाई काफी परेशान
संजय कुमार सिंह ने कहा कि नीलगाय लालगंज की जनता की एक मुख्य समस्या है. नीलगाय के कारण किसान भाई काफी परेशान रहते हैं. नीलगाय फसल को नष्ट कर दे रहे हैं. जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी होती है.
लालगंज की जनता की जीत
छात्रों के लिए संजय कुमार सिंह ने कहा कि कई कॉलेज बनवाने का काम करेंगे. जो भी जनता ने उन्हें भरोसा देकर अपना मत दिया है और उन्हें जिताने का काम किया है उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि यह मेरी जीत नहीं है. लालगंज की जनता की जीत है.