बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हम बचाना जानते हैं,' कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा पर BJP MLA संजय सिंह का दावा - वैशाली न्यूज

Qatar Court Verdict: एक तरफ विपक्ष कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी का दावा है कि सभी बचा लिया जाएगा. बीजेपी विधायक संजय सिंह ने कहा कि जैसे पाकिस्तान से अभिनंदन को वापस लाया गया था वैसे ही इन 8 अधिकारियों को भी बचाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी विधायक संजय सिंह
बीजेपी विधायक संजय सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 1:03 PM IST

बीजेपी विधायक संजय सिंह का बयान

वैशाली: बिहार के वैशाली के लालगंज से बीजेपी विधायक संजय सिंह का मानना है कि जैसे पाकिस्तान से अभिनंदन को बचाया गया था, वैसे ही कतर से 8 भारतीय नागरिकों को भी बचाने में भारत सरकार सक्षम है. वहीं इजरायल और हमास युद्ध के बारे में विधायक ने कहा कि हमास आतंकवादी संगठन है उसको खत्म होना ही चाहिए.

'हम अपने लोगों को बताना जानते हैं'- BJP MLA:साथ ही संजय सिंह ने कतर में लगाए गए भारतीय नागरिकों पर इजरायल की जासूसी के आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया. हाजीपुर में सवालों का जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि सजा हुई है. वहां भारत सरकार लगी हुई है. भारत सरकार लगी है तो मानकर चलिए अपने लोगों को बचाना हम जानते हैं.

"8 पूर्व नौसैनिकों को सजा हुई है. उनको बचाने लिए भारत सरकार लगी हुई है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी को इसकी समझ है.वहां कोर्ट ने जो भी किया है उसके लिए साक्ष्य यहां से जा रहा है. भारत सरकार अपनी लड़ाई लड़ रही है. वहां के कानून ने फांसी की सजा सुनाई है तो यहां से भी कानूनी तैयारी की जा रही है."-संजय सिंह, बीजेपी विधायक

संजय सिंह ने की इजरायल की तारीफ: वहीं संजय सिंह ने इजरायल की तारीफ करते हुए कहा कि इजरायल दुनिया के ऐसे देश में शामिल है जिसकी एक जिले के बराबर जनसंख्या है. लेकिन उसने पूरी दुनिया को दिखा दिया है ही कैसे राष्ट्रवाद की रक्षा की जाती है. वहां का हर एक चाहे वो डॉक्टर हो, इंजीनियर हो या किसान सब आधुनिक हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग करना जानते हैं और अपने राष्ट्र की रक्षा करना जानता हैं.

'हमास को समाप्त करना है':उन्होंने कहा कि हमास को तो समाप्त करना ही है. आतंकवाद का जो भी स्वरूप होगा उसको समाप्त करना चाहिए. वहीं पूर्व नौसैनिकों पर जासूसी के आरोप लगने के विषय में उन्होंने कहा कि जासूसी करने का आरोप गलत आरोप है. सरकार पूरी तरह से उनको अपनी सहायता प्रदान कर रही है. उनको कानूनी सहयोग दिया जा रहा है और उनको बचाया जाएगा यह पूरी तैयारी है.

बता दें कि कतर की एक अदालत में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाई है. इन आठों भारतीयों को पिछले साल 2022 में जासूसी के कथित आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हैरानी इस बात की है कि इन लोगों को सजा दे दी गई लेकिन आरोप का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं किया गया है.

पढ़ें:Qatar fresh diplomatic challenge for India: कतर ने भारत के लिए नई कूटनीतिक चुनौती पेश की

ABOUT THE AUTHOR

...view details