लालगंज में सड़क पर गंदगी देख भड़के बीजेपी विधायक संजय सिंह वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज से बीजेपी विधायक संजय सिंह ने नगर में हो रहे जलजमाव और गंदगी को देखकर आगबबूला हो गए. स्थानिए बीजेपी विधायक संजय सिंह ने जनता के बीच ही नगर परिषद के कर्मचारियों और नेताओं को खड़ी खोटी सुना दी.
ये भी पढ़ें-जलजमाव से बंद रहता है वैशाली का गोरौल PHC, मरीज दूसरे प्राथमिक केंद्र जाकर करवाते हैं इलाज
लालगंज में जलजमाव और गंदगी से परेशानी: बीजेपी विधायक को यह सूचना मिली कि लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव और गंदगी की समस्या से जनता परेशान है. फिर क्या था. विधायक सीधे लालगंज पहुंचे. हालांकि, उनके आने से पहले ही उनके आने की आहट नगर परिषद तक पहुंच गई. जिसके बाद कचरा उठाने के लिए गाड़ी दौड़ने लगी तो कहीं नालों और सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू हो गया. इतना ही नहीं जहां जलजमाव की समस्या थी, वहां भी नाले को चिड़ते हुए सड़क से पानी निकालने की कवायत तेज कर दी गयी ताकि विधायक जी को नगर साफ सुधरा दिखे.
जांच के लिए लालगंज पहुंचे बीजेपी विधायक: बीजेपी विधायक जब लालगंज पहुंचे तो उन्हें वह दिख ही गया, जिसका डर था. सड़कों पर बहता पानी, बजबजाते नाले, गंदगी का अम्बार. यह देख विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने इसके लिए सीधे नगर परिषद के कर्मचारियों और नेताओं को कसूरवार ठहराया. वहीं बीजेपी विधायक का आरोप सुनकर उनके पास खड़े पार्षद प्रतिनिधि से लेकर आम जनता तक ने उनसे सवाल जबाब किए.
नगर परिषद के कर्मचारियों को लगाई फटकार: बीजेपी विधाय संजय सिंह ने कहा कि 20 दिनों से लोग पानी में परेशान हो रहे हैं. आज हम आए हैं तो कटाई हुआ. पानी का निकासी हो रहा है. कार्यपालक जो पदाधिकारी आए हैं, हमको अभी जानकारी मिल रही है कि जो काम हुआ, उसका बड़े पैमाने पर राशि जो उन्होंने लिया है और एक काम नहीं हुआ है. इस पर आगे हम कार्रवाई के लिए लिखते हैं. कचरा का अंबार सड़क के किनारे लगा हुआ है. कोई उसको देखने वाला नहीं है.
"जो लोग सिंहासन पर बैठे हुए हैं, जनता ने चुनकर भेजा है. उनको चिंता करनी चाहिए. अभी कुछ दिनों पहले यह कहा गया था जो बैठक किए जो पदाधिकारी को कहें कि नालों की सफाई होनी चाहिए. तो यहां एक महानुभावों ने कहा कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली, उन्होंने मुझको मिर्जा समझा उन्होंने अपने को महाराज उनके बताए तो मैं महाराज हूं वह मिर्जा है. राशि की बात करते हैं वह तो हम अनुमोदित करते हैं कि कितनी राशि चली जाए वह जनता की राशि है और हम उसको देखेंगे कि वह किस तरह से खर्च हो रहा है कि नहीं. पदाधिकारियों ने जो जानकारी बैठक में दी, अगर वह सही होता तो आज हमको यहां यह सब देखने नहीं आना पड़ता."- संजय सिंह, बीजेपी विधायक, लालगंज