वैशाली:बिहार के वैशाली के तीसीऔता थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार को पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान (BJP MLA Lakhendra Paswan) ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित परिजनों के धमका रही है. लिहाजा थानेदार को फौरन हटाया जाये, नहीं तो वे धरना देने के लिए मजबूर होंगे. वहीं, आरजेडी विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाये जाने का आरोप लगाया और कहा कि थानेदार, डीएसपी और एसपी की जहरीली शराब वालों से सांठ-गांठ है. अगर जहरीली शराब से मौत नहीं हुई तो बिना पोस्टमार्टम के बॉडी को क्यों डिस्पोज किया.
ये भी पढ़ें- वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार
वैशाली में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत के मामले में पक्ष और विपक्ष एक खेमे में नजर आ रहा है. तीसीऔता थाना क्षेत्र के में 3 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब से मौत की बात सामने आ रही है. जिसके बाद जिले में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गयी है. पातेपुर से बीजेपी के विधायक लखेंद्र पासवान और महुआ से आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने पीड़ित परिजनों मुलाकात की और स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली. इस दौरान दोनों विधायकों ने पुलिस के खिलाफ बयान दिया और पुलिस पर पीड़ित परिजनों के ऊपर दबाव बनाये जाने की बात कही.
इस मामले में पातेपुर से बीजेपी के विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि पीड़ित महिला ने उनसे बताया कि थाना प्रभारी के द्वारा उनको धमकाया गया है. हमने एसपी साहब को कहा है कि थाना प्रशासन इस प्रकार से धमकी क्यों दे रहा है. प्रशासन के डर से इस तरह से आम जनता को डराया नहीं जा सकता. इस मामले का संज्ञान लेना जरूरी है और थाना प्रभारी को हटाने की जरूरत है. हमने थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.