वैशाली:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद से बीजेपी लगातार जदयू पर हमलावर है. एनडीए गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में बीजेपी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें हाजीपुर से बीजेपी के विधायक अवधेश सिंह और पातेपुर विधायक लखेन्दर कुमार रौशन सहित बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-'मोदी 2024 में रहेंगे तब ना', CM के बयान पर बोले तारकिशोर- नीतीश देख रहे PM बनने का सपना
हाजीपुर में बीजेपी का धरना प्रदर्शन: प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएफआई आतंकवादी मुस्लिम संगठन है. जिस पर कार्रवाई की गई तो मुख्यमंत्री नीतीश उर्फ कुमार को बुरा लग गया. इसलिए उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ा है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी नाराज हो गए हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को देश हित में जो भी निर्णय लेना है. आतंकवादियों को जो भी प्रहार करना है वह करेगी ही. सत्ता जाए या सत्ता रहे उससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.
भाजपा विधायक ने नीतीश पर लागाए आरोप: अवधेश सिंह ने कहा कि पीएफआई जब आतंकवादी संगठन है और आतंकवादी संगठन चाहे जिस भी समाज से हो, उससे कोई मतलब नहीं है. करवाई होगा ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि आज का धरना प्रदेश नेतृत्व के द्वारा आहूत किया गया है. नीतीश कुमार उर्फ पलटू राम ने जो जनादेश के साथ वादा खिलाफी किया है, उसके विरोध में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. बीजेपी लोगों के बीच जाकर बता रही है कि उन्होंने कैसे वादे को तिलांजलि दिया और धोखा देने का काम किया.
"पीएफआई जो मुस्लिम आतंकवादी संगठन है. उस पर कार्रवाई की गई थी और उसी कार्रवाई के विरोध में नीतीश जी ने बीजेपी से अपना साथ तोड़ा है. उस संदर्भ में है कि उस संगठन पर कार्रवाई हुआ है. इसीलिए नीतीश जी ने बीजेपी से नाता तोड़ा है. नितिश जी नाराज हो गए हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को देश हित में जो भी निर्णय लेना है आतंकवादियों को जो भी प्रहार करना है वह करेगी ही. सत्ता जाए या सत्ता रहे उससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. पीएफआई जब आतंकवादी संगठन है और मुख्यमंत्री जी को लग रहा है कि यह हमारा कोई नाराज हो जाएगा. आतंकवादी संगठन चाहे जिस भी समाज से होगा कोई मतलब नहीं है उसको तो करवाई होगा ही होगा"- अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक, हाजीपुर
ये भी पढ़ें-आखिर क्या है 'चिराग मॉडल' जिसको लेकर बिहार में मचा है सियासी संग्राम