हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह वैशाली: बिहार के वैशाली में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह (BJP MLA Awadhesh Singh On Bajrang Dal Ban) ने कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन की मांगपर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि कोई संगठन के खिलाफ हो सकता है. तब वह किसी को भी बैन करने की बात कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कमल जितना खिलेगा, उतना विरोधी गालियां देंगे. इसलिए पूरी पार्टी को गाली सुनने के लिए तैयार रहना है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को तानाशाही से शासन करने वाली पार्टी करार दिया है.
ये भी पढ़ें-बोले बीजेपी विधायक अवधेश सिंह-'कोचिंग से जबरन छात्रों को उपद्रव मचाने के लिए लाया गया'
"देखिए कांग्रेस चुकी लगातार देश पर शासन किया है और शासन किया है तो जो होता है वह पूरे लोकतांत्रिक तरीके से नहीं तानाशाह के तरीके से शासन किया है. तो आज उसको लग रहा है कोई भी संगठन हमारे खिलाफ जा सकता है उससे जो हमारे मतदाता है उस पर कोई प्रभाव पड़ सकता है वह किसी को भी बैन करने की बात करेगी".- अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक, हाजीपुर
कांग्रेस पर साधा निशाना: बजरंग दल पर उठ रही बैन की मांग को लेकर बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि देखिए कांग्रेस चुंकि लगातार देश पर शासन किया है. उस शासन में जो कुछ भी होता है है. वह पूरी तरह से तानाशाही तरीके से शासन होता है. आज उस पार्टी को लग रहा है कि कोई भी संगठन हमारे खिलाफ जा सकता है. उससे जो हमारे मतदाता है, उनलोगों पर कोई प्रभाव पड़ सकता है वह किसी को भी बैन करने की बात करेगी. विधायक अवधेश सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस का सत्ता में वापस आने का सपना अब सपना ही रह जाएगी.
देश की जनता बीजेपी के साथ: कांग्रेस का कई राज्यों में सरकार भी चल रही है. इसके बावजूद केंद्र में तो मोदी जी ही हैं. हमारे अगल बगल में तो कांग्रेस आई जो कहते हैं. उसके जगह कांग्रेस गई कर देना चाहिए. चूंकि कांग्रेस आने वाली है नहीं. क्योंकि ऐसा नौबत ही नहीं है कि कांग्रेस आएगी. बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि चुनाव आने वाला है. तब कांग्रेस सोचती समझती है कि हमको आना है. उन्होंने पीएम मोदी में विश्वास जताते हुए कहा कि उनके काम को देखते हुए देश की जनता बीजेपी के साथ है.
संघ को बंद करने की कही थी बात: बजरंग दल को बैन करने की उठ रही मांग पर उन्होंने कहा कि इसमें स्टैंड की कोई बात नहीं है. जो भी सामाजिक या धार्मिक संगठन है, वह अपना काम करती है. जहां तक बंद करने की बात है तो कांग्रेस के लोगों ने संघ को भी बंद किया था. संघ मानवता के लिए क्या काम किया था यह संघ से जुड़े लोग ही जानते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल जैसे नेता जो हैं, वह गरीबी को भी किताब में पढ़ते हैं. जैसे हमलोग पहले गाय एक चौपाया जानवर है. पढ़ते थे न वैसे ही राहुल गांधी वह बहुत गरीब था, चालक भी गरीब था, माली भी गरीब था. ऐसी परिभाषा किताब में पढ़ कर बोलने वाले लोग देश के हित में गरीब के हित में क्या बात करेंगें?