बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: प्रचार गाड़ी घुमाने के दौरान तोड़फोड़, बुरा हाल करने की मिली धमकी - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी हाजीपुर के प्रत्याशी पर हमला कर दिया गया. इसके साथ ही पोस्टर फाड़कर तोड़फोड़ किया गया. वहीं दुबारा इलाके में आने पर बुरा हाल किए जाने की धमकी भी दी.

bjp candidate vehicle attacked during assembly election campaign in
बीजेपी प्रत्याशी के गाडी के साथ तोड़फोड़

By

Published : Oct 31, 2020, 11:01 AM IST

वैशाली: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर लगातार रैली और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं जिले में प्रचार गाड़ी घुमाने के दौरान सदर थाना अंतर्गत बीजेपी हाजीपुर के प्रत्याशी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इसके साथ ही पोस्टर फाड़कर गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दिया.

असामाजिक तत्वों ने किया हमला
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी में भाजपा के प्रचार गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. प्रचार गाड़ी को रोककर ड्राइवर से जाती पूछते हुए मारपीट किया गया और प्रचार गाड़ी का पोस्टर भी फाड़ दिया गया. इसके साथ ही कहा गया कि इलाके में दोबारा घुसने पर बुरा हाल किया जाएगा. इस बात की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यालय हाजीपुर ने प्रचार गाड़ी को बुला लिया.

जाति पूछने पर हमला
प्रचार गाड़ी के चालक की माने तो जब प्रचार गाड़ी इलाके में घुमा रहे थे, उसी समय 6 से 7 की संख्या में असामाजिक तत्व आए. उन्होंने जाति पूछते हुए एकाएक मारने लगे और गाड़ी पर लगा बैनर भी फाड़ दिया. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई.

पुलिस को दी गई जानकारी
इस घटना की सूचना राजू राय भाजपा चुनाव अभिकर्ता को दी गई. वह गाड़ी अपने कार्यालय बुला लिया और उन्होंने बातचीत के दौरान इसकी जानकारी वह पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि विरोधी हार रहे हैं, जिसके कारण वह बौखला गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details