वैशाली में बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन वैशाली:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानपर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन (BJP MLA Lakhendra Kumar Roshan) ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने सड़क छाप बयान करार दिया है. बीका में जीविका दीदी से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रजनन (Fertility Rate in Bihar) के विषय 'अब मर्द लोग जिस तरीके से रोज-रोज अपना करते ही रहता है' मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है.
इसी बयान को लेकर बीजेपी सीएम नीतीश पर हमलावर है. इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार बयान देकर फंस चुके हैं. अब बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नशा लेकर भी कोई व्यक्ति ऐसा बयान नहीं देगा. इस तरह के बचकाना बयान माननीय मुख्यमंत्री जी को शोभा नहीं देता है. वे संवैधानिक पद पर हैं. वे पद की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं. इस तरह के बयान से जनमानस पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें : Nitish Samadhan Yatra: समाधान यात्रा के दौरान घिरे नीतीश, महिला ने मुंह पर सुना दी खरी-खोटी
बयान समझ से परे :बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन कहा कि जीविका दीदियों के साथ बैठकर जिस भाषा का प्रयोग किया है. वह काफी शर्मनाक है. नीतीश कुमार के बयान समझ से परे है. लोग प्रत्येक दिन महिलाओं के साथ क्या-क्या करते हैं, इस तरीके का बयान एक मुख्यमंत्री उस वक्त दिये जब अपने जीविका दीदियों के साथ थे. यह बयान एक संभ्रांत लोग का बयान नहीं है. जहां मुख्यमंत्री जी जाते हैं वहां जीविका दीदियों के साथ उनका पॉलिटिकली बयानबाजी चलता है. वहां बैठक चलती है कोई कार्यक्रम नहीं होता है. भाजपा और एनडीए के विधायक प्रशासनिक समीक्षात्मक बैठक में थे.
शराबबंदी पूरी तरह फेल है:लखेंद्र कुमार रौशन ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान तो बिहार के अंदर है, लेकिन यह फेल है. केवल वैशाली जिला में वित्तीय वर्ष 22-23 में 6740 एफआईआर हुई है. जिसमे 60% से ऊपर केवल शराब पर हुआ है. गरीबों पर हुआ है. नशाबंदी फेल है कोई नशा ले करके भी ऐसा बयान नहीं दे सकता है. उसको भी लोक लाज का ख्याल होता है. बता दें कि 7 जनवरी को समाधान यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली पहुंचे थे. जहां गोरौल और भगवानपुर में कार्यक्रम के बाद उन्होंने हाजीपुर के बीका में जीविका दीदियों के साथ संवाद किया था. इसी दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए एक विवादित बयान दे दिया था.
ये क्या बोले थे नीतीश कुमार : जीविका दीदियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रजनन दर को लेकर देश और बिहार की तुलना की. उन्होंने कहा कि महिलाएं पढ़ रहीं हैं तो प्रजनन दर कम हो रहा है. एक आंकड़े का हवाला देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देशभर के मुकाबले मेट्रिक पास महिला है तो बिहार में प्रजनन दर 2 मिला है. अगर पत्नी इंटर पास है तो 1.7 मिला है. महिलाएं पढ़ेंगी तभी प्रजनन दर घटेगा.