बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत - Mahatma Gandhi Setu

वैशाली में महात्मा गांधी सेतु पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया.

एक्सीडेंट
एक्सीडेंट

By

Published : Feb 28, 2021, 7:34 AM IST

वैशाली: महात्मा गांधी सेतु पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवारदो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सेतु पर हुई एक्सीडेंट की सूचना पर पहुची गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

सड़क हादसे में दो की मौत
जानकारी के मुताबिक गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पर भीषण सड़क हादसे में सीएनएफ एजेंसी में कार्यरत दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पटना सिटी के रहने वाले दोनों युवक बाइक से औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित सीएनएफ के कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान गांधी सेतु के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान पटना सिटी के रहने वाले कृष्णा और अभिषेक के रूप में हुई है जो औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित सीएनएफ के कार्यालय में कार्यरत थे.

ये भी पढ़ें- ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

घटना के बाद चालक फरार
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल पहुंचे. उन्होंने बताया कि ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. जिस कारण घटनास्थल पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर लिया गया और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिय छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details