वैशाली:बिहार के वैशाली जिले में NH-22 पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की (Road Accident In Vaishali) मौत हो गई है. वहीं घटना के विरोध में लोगों ने (Hajipur Muzaffarpur NH Jammed) हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच को जाम कर दिया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटवाया और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू कराया.
ये भी पढ़ें-आईआईटी पटना के 9 छात्रों को मिला ₹61.3 लाख का पैकेज
वैशाली के भगवानपुर शाहजहां में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के रतनपुरा के पास NH-22 पर सड़क पार कर रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार लग्जरी कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार शिवम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया, लेकिन भगवानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जाम हटवाया.