वैशालीः हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर नाका नंबर-3 के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिससे आक्रोश लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. इस दौरान ट्रक में तोड़ फोड़ भी की गई.
वैशालीः बाइक के नीचे कुत्ता आने से गिरा युवक, सामने से आ रहे ट्रक ने रौंदा - Road accident in Vaishali
हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
दरअसल बाइक के नीचे कुत्ता आ जाने से चालक संतुलन खो दिया और सड़क पर गिर पड़ा. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. ट्रक पर बालू लदा था. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.
पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को कराया शांत
घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है. उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, ट्रक का चालक फरार हो गया है.