वैशाली: सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट (new variants of corona) आ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की संभावना ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है. बिहार में भी रोजाना हजारों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इसी बीच वैशाली जि के राजद नेता ने अजीबोगरीब बयान दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष निराला ने कहा है कि वह कोरोना को नहीं मानते हैं. यह घपला करने का प्रोपेगेंडा है. कोरोना 3 महीने बाद, 6 महीने बाद, 10 महीने बाद लौट कर आ जाता है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इसे खेल-तमाशा की तरह बना कर रखा है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 25,051
बुधवार को हाजीपुर में राजद आपदा प्रबंधन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष निराला ने कहा कि जब भी किसी राज्य में चुनाव होता है तो कोरोना वापस आ जाता है. बिहार में इस बार तो यह नाटक जैसा लग रहा है. जो सुरक्षा के घेरे में रहने वाले हैं, जिन्होंने अनाउंस किया है कि आप सुरक्षित रहें, वे ही कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. वैशाली में डीएम, एसडीपीओ, एसडीओ सहित पटना के बड़े-बड़े नेता संक्रमित हो रहे हैं. इस बार डॉक्टर, प्रोफेसर, एसपी, नेता, मंत्री, डिप्टी सीएम भी संक्रमित हो रहे हैं.
सुभाष निराला ने आगे कहा कि यह पूरी लापरवाही का मामला है. जनता को सुधारने के पहले खुद सुधरना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गये. यह कोरोना वायरस पब्लिक को गुमराह करने के लिए है. मार्च का महीना आ रहा है. इसमें बजट-गजब में घपला करने के लिए यह सब किया जा रहा है. राजद नेता ने तो यहां तक दावा किया कि आम जनता कोरोना संक्रमित नहीं हो रही है. इसीलिए वह कोरोना को नहीं मानते हैं.