बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 28 खिलाड़ी देश के सबसे बड़े हनुमान अखाड़े में सीखेंगे कुश्ती के दांव-पेंच, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव के बनेंगे शिष्य - नोए़डा का हनुमान अखाड़ा

Bihar Players Selection: बिहार के 28 खिलाड़ियों का चयन देश के सबसे बड़े हनुमान अखाड़े में कुश्ती सीखने के लिए हुआ है. यहां वो द्रोणाचार्य अवार्डी महा सिंह राव से कुश्ती के दांव-पेंच सीखेंगे. बता दें कि इस अखाड़ा से अर्जुन, ध्यानचंद, द्रोणाचार्य जैसे कई अवार्डी निकले हैं.

बिहार के बच्चे हनुमान अखाड़ा में सीखेंगे कुश्ती
बिहार के बच्चे हनुमान अखाड़ा में सीखेंगे कुश्ती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 11:06 AM IST

देखें वीडियो

वैशाली:देश के सबसे बड़े नोएडा के हनुमान अखाड़े में कुश्ती के दांव पेंच सीखने के लिए बिहार के 20 लड़कों और 8 लड़कियों का चयन किया गया है. दो दिनों तक सोनपुर में मल्ल युद्ध प्रतियोगिता के दौरान अपने उम्दा प्रदर्शन से चयनित खिलाड़ियों ने द्रोणाचार्य अवार्डी महा सिंह राव का मन मोह लिया, जिसके बाद उन्हें चयनित किया गया. बता दें कि महा सिंह राव नोएडा स्थित हनुमान अखाड़े के प्रमुख हैं.

द्रोणाचार्य अवार्डी ने बच्चों को चुना: बता दें कि इस अखाड़े से अब तक 17 अर्जुन अवार्डी, 2 ध्यानचंद अवार्डी, 7 द्रोणाचार्य अवार्डी, पांच पद्मश्री और एक भूषण अवार्डी हो चुके हैं. सिर्फ देश ही नही विदेशों में भी कुश्ती खेलने वाले खिलाड़ियों का महा सिंह राव के अंडर में कुश्ती के दांव-पेंच सीखने का सपना होता है. ऐसे में बिहार से चयनित 28 खिलाड़ियों का सपना पूरा होने जा रहा है. इस दौरान इन्होंने मेले में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी राधेश्याम को चांदी का गदा देकर सम्मानित भी किया.

सोनपुर में मल्ल युद्ध प्रतियोगिता

सोनपुर मेला में खिलाड़ियों का चयन: दो दिनों तक महा सिंह राव लगातार सोनपुर में बैठकर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखते रहे. इसके बाद उन्होंने खुद खिलाड़ियों का चयन किया है. चयनित खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग में राधेश्याम और महिला वर्ग में जुगनू भारद्वाज शामिल हैं. जल्द ही अन्य चयनित खिलाड़ियों की भी घोषणा की जाएगी. यही नहीं महा सिंह राव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तारीफ की वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति मेडल लो नौकरी से यहां के खिलाड़ी को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है.

"बिहार के 20 बच्चे और 8 बच्चियों को हमने चुना है. हमारे बिहार के बच्चे सेलेक्ट होंगे तो उनको हर जगह ले जाकर के ट्रेनिंग दी जाएगी. हम दिल्ली हनुमान अखाड़े में 15 बच्चों को ट्रेनिंग दिलवाएंगे. लड़कियों की अलग ट्रेनिंग की व्यवस्था करेंगे. बिहार में भी कोचिंग कैंप लगाएंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति मेडल लो नौकरी से यहां के खिलाड़ी को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है."- महा सिंह राव, प्रमुख, हनुमान अखाड़ा

द्रोणाचार्य अवार्डी महा सिंह राव ने बिहार के 28 खिलाड़ियों को चुना

महा सिंह राव ने की लालू यादव की प्रशंसा:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए महा सिंह राव ने कहा कि लालू यादव पहलवानी के शौकीन थे. लालू यादव ने खिलाड़ियों का बहुत भला किया है बहुत अच्छी यादें हैं. कहा कि उनसे कई बार मुलाकात हुई है. वो खेल के दीवाने रहे हैं, फेडरेशन में पूरे दिन बैठकर मैच देखते थे. उन्होंने कहा कि वो अगली बार लालू यादव से जरूर मिलेंगे.

पढ़ें:सोनपुर में कुश्ती कीजिए, जीतने पर 1 लाख मिलेगा कैश, साथ में चांदी का यह गदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details