वैशाली:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 10वें चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अंतिम चरण यानी 11वें चरण का चुनाव बाकी है. वहीं, शुक्रवार के 10वें चरण के चुनाव परिणाम के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच लगातार भिड़ंत की खबरें आ रही है. इसी कड़ी में वैशाली के महनार प्रखंड में मतगणना के बाद चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर (Election Rivalry In Two Group ) मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें 4 महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं.
ये भी पढ़ें: रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका
घटना महनार थाना के सरमसपुर गांव की है. सभी घायलों को महनार और जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती शख्स ने बताया कि वोट नहीं देने को लेकर मुखिया प्रत्याशी के पति एवं अन्य लोगों ने लाठी डंडे के साथ हथियार के बट से हमला किया गया. वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि अचानक हमला कर मारपीट की गई.