वैशाली:बिहार के वैशाली ( Vaishali ) जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) का आगाज हो चुका है. दूसरे चरण से जिले में शुरू हो रहे पंचायत चुनाव का नामांकन मंगलवार से शुरू हो रहा है. दूसरे चरण में हाजीपुर सदर प्रखंड की 23 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए मंगलवार से नामांकन होगा. नामांकन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.
प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि 7 सितंबर से 13 सितंबर तक नामांकन होगा. 14, 15 और 16 सितंबर को समीक्षा होगी. 18 सितंबर को नाम वापसी और उसी दिन प्रपत्र तैयार होगा. नामांकन में प्रत्यासी और प्रस्तावक को ही आने की अनुमति रहेगी. कोविड-19 के नियमों का पालन करने पर ही आने की अनुमति रहेगी. सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए 9 काउंटर बनाये गये हैं.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या
ग्राउंड फ्लोर पर वार्ड सदस्यों के नामांकन लिए काउंटर बनाये गये हैं. फर्स्ट फ्लोर पर मुखिया और पंचायत समिति सदस्य तथा सेकेंड फ्लोर पर पंच और सरपंच के नामांकन के लिए काउंटर बनाये गये हैं. नामांकन के समय ही प्रपत्रों को ऑनलाइन करने के लिए आईटी सेल का गठन किया गया है. उसी दिन फार्म को डिस्पैच करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र की कुल 23 पंचायतों में कुल 700 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया सात सितंबर से प्रखंड परिसर में शुरू होगी. ऑफ लाइन और ऑनलाइन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए 9 एआरओ बनाये गये हैं. जिला परिषद के उम्मीदवारों का नामांकन सदर अनुमंडल कार्यालय में होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Elections 2021: मंगलवार से शुरू होगा दूसरे चरण का नामांकन, पढ़ें पूरी डीटेल
नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए 9 एआरओ बनाये गये हैं. वार्ड सदस्य पद के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र सिंह और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संदीप कुमार, मुखिया पद के लिए प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सतीश कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए श्रम प्रबंधन पदाधिकारी दीपक शर्मा, सरपंच के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रीति राज, पंच के नामांकन लिए बाल विकास ओनम और शहरी क्षेत्र की प्रति पटेल को प्रतिनियुक्त किया गया है.
हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में 29 सितंबर होने वाली पंचायत चुनाव में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के कुल 700 पदों के चुनाव होगा. हाजीपुर प्रखंड में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क जमा करने के लिए 4 टेबल बनाये गये हैं. इस बार सदर प्रखंड क्षेत्र में मुखिया पद के लिए 23, सरपंच 23, पंच सदस्य 311, पंचायत समिति सदस्य 32, वार्ड 311 समेत कुल 700 पदों के अलावा जिला परिषद पद के लिए चुनाव होना है.