बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में 30 नवंबर से नहीं कटेगा फिजिकल चालान', सोनपुर मेले में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन - बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल डीजी अमरेंद्र कुमार

Bihar Police Exhibition Inaugurated In Sonpur Fair: सोनपुर मेला में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इस दौरान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर ने कहा कि राज्य में 30 नवंबर से कोई भी फिजिकल चालान नहीं कटेगा. मोटर व्हीकल एक्ट में उल्लंघन के बाद पूरी तरह डिजिटल रूप में चालान कटेगा.

सोनपुर मेले में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन
सोनपुर मेले में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 4:07 PM IST

सोनपुर मेले में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन

वैशाली:सोनपुर मेला में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों के साथ पहुंचे. जहां बिहार पुलिस प्रदर्शनी में लगी प्रदर्शनी का पहले मुआयना किया. इसके बाद डॉग दस्ते की विशेष कार्रवाई का लुत्फ उठाया, जिसमें पुलिस के कुत्ते ने एक डमी बम को डिफ्यूज करने का काम किया.

विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन: इसके बाद सोनपुर मेले के मुख्य पंडाल से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर के अलावे एडीजी सुनील कुमार, एडीजी सुधांशु कुमार, एडीजी संजय सिंह, एडीजी पारस नाथ, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी जितेंद्र कुमार के साथ सारण एसपी गौरव मंगला सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

30 नवंबर से नहीं कटेगा फिजिकल चालान: मंच से सभा को संबोधित करते हुए डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर ने बताया कि आने वाले 30 नवंबर से कोई भी फिजिकल चालान नहीं कटेगा. मोटर व्हीकल एक्ट में उल्लंघन के लिए पूरी तरह डिजिटल रूप में काम होगा. बिहार पुलिस की कैशलेस सेवा होगी. बताया कि रोड पर ट्राफिक पुलिस नहीं रोकेंगे, सीधा डिजिटल चालान काटेंगे.

बिहार पुलिस सेवा का होगा विस्तार: डीजी ने बताया कि प्रतिदिन हमारे कॉल सेंटर पर आने वाले हजारों कॉल का रिस्पॉन्स टाइम साढे सत्रह मिनट है. इसका दूसरा फेज आ रहा है जिसका और व्यापक विस्तार होगा. उसका रिस्पॉन्स टाइम और कम होगा. कहा कि इमरजेंसी सेवाएं बढ़ाई जाएंगी, अग्निशमन सेवा का भी कन्वर्जेंस हो रहा है, तब मर्ज एरिया और बढ़ेंगे. लगभग 1200 फोर व्हीलर और 450 मोटरसाइकिल इमरजेंसी कॉल अटेंड करती रहेगी.

"30 नवंबर से कोई भी फिजिकल चालान नहीं कटेगा. मोटर व्हीकल एक्ट में उल्लंघन के लिए पूरी तरह डिजिटल रूप से चालान कटेगा. बिहार पुलिस की कैशलेस सेवा होगी."-अमरेंद्र कुमार अंबेडकर, डीजी, बिहार पुलिस विशेष सशस्त्र बल

पढ़ें:बिहार के सभी थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी होगी दर्ज, ADG ने बताये CCTNS से जुड़ने के फायदे

ABOUT THE AUTHOR

...view details