वैशाली:सोनपुर मेला में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों के साथ पहुंचे. जहां बिहार पुलिस प्रदर्शनी में लगी प्रदर्शनी का पहले मुआयना किया. इसके बाद डॉग दस्ते की विशेष कार्रवाई का लुत्फ उठाया, जिसमें पुलिस के कुत्ते ने एक डमी बम को डिफ्यूज करने का काम किया.
विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन: इसके बाद सोनपुर मेले के मुख्य पंडाल से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर के अलावे एडीजी सुनील कुमार, एडीजी सुधांशु कुमार, एडीजी संजय सिंह, एडीजी पारस नाथ, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी जितेंद्र कुमार के साथ सारण एसपी गौरव मंगला सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
30 नवंबर से नहीं कटेगा फिजिकल चालान: मंच से सभा को संबोधित करते हुए डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर ने बताया कि आने वाले 30 नवंबर से कोई भी फिजिकल चालान नहीं कटेगा. मोटर व्हीकल एक्ट में उल्लंघन के लिए पूरी तरह डिजिटल रूप में काम होगा. बिहार पुलिस की कैशलेस सेवा होगी. बताया कि रोड पर ट्राफिक पुलिस नहीं रोकेंगे, सीधा डिजिटल चालान काटेंगे.