वैशाली: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के विरुद्ध में महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है. राजद के आह्वान पर किए गए बिहार बंद का हाजीपुर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़कों पर आगजनी कर गांधी सेतु पर आवागमन बाधित कर दिया है.
ये भी पढ़ें:Live Update: बिहार बंद का असर, रेल और सड़क सेवा प्रभावित
बंद का व्यापक असर
राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही आगजनी कर महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है. जिस कारण हाजीपुर से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जाने वाली सड़कों पर यातायात ठप हो गया है. दरअसल राजद द्वारा पटना में प्रदर्शन और विधानसभा में हंगामा कर रहे राजद के विधायकों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है जिसको लेकर पहले सुबह से ही हाजीपुर में महुआ के राजद विधायक अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ सड़क पर उतरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:नालंदा: सुबह से ही बंद को सफल बनाने में लगे हैं राजद कार्यकर्ता, आगजनी भी की
सड़कों पर आवागमन ठप
बहरहाल बिहार बंद का असर वैशाली जिले में व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है. सभी सड़कों पर यातायात ठप है और राजद कार्यकर्ता जगह-जगह आगजनी कर दुकानों और सड़कों पर आवाजाही बंद करा रहे हैं. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.