वैशाली:कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसान लगातार दिल्ली की सीमा पर डटे हैं. वहीं विवादित बयान देते हुए बिहार के कृषि मंत्री ने दिल्ली में हो रहे किसानों के आंदोलन को दलालों का आंदोलन बताया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर जो प्रदर्शन कर रहे हैं, वह किसान नहीं बल्कि दलाल हैं. देश के किसान अपने काम में लगे हुए हैं. सभी किसान कृषि कानून से खुश हैं.
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह देश में साढ़े पांच लाख गांव
कृषि मंत्री ने कहा कि देश में साढ़े पांच लाख गांव हैं. किस गांव का किसान आंदोलन कर रहा है? अगर किसान आंदोलन करते तो पूरे देश में आंदोलन होता. क्या सिर्फ हरियाणा और पंजाब में ही किसान हैं? बिहार या दूसरे राज्यों में नही हैं?
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बाबा हरिहरनाथ से देश में शांति और समृद्धि की अर्चना की है.