वैशाली: हाजीपुर के कोनहारा घाट पर चैत्र दशहरा (chaitra navratri in Vaishali) के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. इस दौरान अंधविश्वास की जड़ें किस हद तक समाज के अदर तक घुसी हैं, इसकी बानगी भी देखने को मिली. यहां सीआईडी अधिकारी की तरह फिल्मी स्टाइल में सिगरेट के कश लेते हुए ओझा भूतों से सवाल जवाब करते आसानी से देखा जा सकता है. चैत्र दशहरे को नारायणी तट के किनारे अंधविश्वास (bhoot kheli in Konhara Ghat in Vaishali) का नाच देखने को मिला. ओझा लोगों के भीतर घुसे भूत को भगाने के दावे करते हुए भूतों से कई सवाल करता दिखा. इस दौरान भूत भगाने के लिए ढोल की थाप पर ओझा लोक गीत भी गाता नजर आया.
पढे़ं- कैमूर के हरसू ब्रह्म धाम में लगता है भूतों का मेला, तांत्रिक ऐसे करते हैं 'प्रेत को कैद'
ओझा ऐसे भगाता है भूत:बताया जाता है कि कोनहारा घाट पर गज और ग्राह की जबरदस्त लड़ाई हुई थी. जिसमें घमंड रूपी ग्राह से प्रभु पर यकीन करने वाले गज यानी हाथी की रक्षा के लिए स्वयं भगवान विष्णु अवतरित हुए थे. उन्होंने हाथी की रक्षा की थी. लेकिन आज उसी कोनहारा घाट पर अंधविश्वास का गीत गाया जा रहा है. सिगरेट के छल्ले को उड़ाते हुए ओझा उस व्यक्ति से सवाल जवाब कर रहा है, जिसके ऊपर भूत होने का कथित आरोप है.
भूत खेली में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग: चैत्र माह के दशहरे को नारायणी के तट पर उपस्थित दो दर्जन से ज्यादा लोग भूत खेली में शामिल होने आए हैं. हाजीपुर के कोनहारा घाट पर यह भूत खेली का कार्यक्रम रखा गया है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि भूत भगाने वाला ओझा किस तरीके से सिगरेट के कश लगा रहा है और भूत भगाने वाला गाना भी गा रहा है. उसके दो सहयोगी ढोल और झाल बजाकर उसे गाने की धुन पर मदद कर रहे हैं.
फिल्मी स्टाइल में भूतों का इलाज: कई तरह के भाव भंगिमा को प्रस्तुत कर ओझा अपना उल्लू साधने में लगा है. कभी वह बैठकर अजीब तरीके से कुछ बोलता है तो कभी खड़े होकर कुछ गाने लगता है. वीडियो को देखकर साफ तौर से पता चलता है कि ओझा के चेले भी कितने प्रशिक्षित और माहिर हैं. जो ओझा के हर इशारे पर ढोल पर थपकी देने लगते हैं. भीड़ में शामिल एक व्यक्ति कथित तौर पर भूत खेला रहा है. उसके बगल में उसके परिजन में एक महिला और एक पुरुष हाथ जोड़े बैठे हुए हैं. भूत खिलाने वाले व्यक्ति के सामने फल और प्रसाद सजा कर रखी गई है.