बिहार

bihar

By

Published : Apr 29, 2020, 3:40 PM IST

ETV Bharat / state

वैशाली: लॉकडाउन ने पान की खेती पर फेरा पानी, बेबस हुए किसान

वैशाली में पान की खेती करने वाले किसानों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. सैकड़ों एकड़ में पान की खेती करने के बाद किसान को खरीददार नहीं मिल रहे हैं.

vaishali
vaishali

वैशाली: जिले में लॉकडाउन के कारण पान की खेती करने वाले सैकड़ों किसान की जान आफत में है. पान की बिक्री पर ब्रेक लग जाने के कारण पान की खेती करने वाले किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. आलम यह है कि पान की बिक्री नहीं होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इसको लेकर किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

दरअसल, बिहार का वैशाली जिला पान की खेती के लिए भी काफी मशहूर है. लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार पान की मशहूर खेती पर भारी आफत आ गई है. खेतों में पान तैयार है. लेकिन मुश्किल यह है कि इसे खरीदने वाला कोई नहीं है. जिस कारण पान की खेती करने वाले सैकड़ों किसानों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई है. किसानों का कहना है कि मुनाफे की आस लिए पान की खेती में जमा पूंजी लगा दी गई. लेकिन खरीदार नहीं मिलने के कारण सैकड़ों एकड़ में फैले पान की खेती जस की तस है. लॉकडाउन के कारण बाजार बंद है. इसके चलते पान खरीदने वाला कोई नहीं है.

पान की खेती करते किसान

भुखमरी के कगार पर किसान
बहरहाल साफ है कि एक तरफ जहां कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों की जान बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. लेकिन इस बीच सैकड़ों पान के किसानों की हालत बेबसी की मार झेलने को मजबूर है. पान की बिक्री नहीं होने के कारण किसानों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details