वैशाली:बिहार के वैशाली जिले में चोरी करने वाले एक युवक को भीड़ ने तालिबानी सजा (Talibani punishment in Vaishali) दी. युवक को लोगों ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा था. जिसके बाद उसे एक पिलर से बांध कर पीटा (One thieves caught stealing in Vaishali) गया. लात घूंसे से पिटाई के बाद बेल्ट से भी उसकी पिटाई की गई. पिलर में बंधे आरोपी को बेल्ट से पिटाई का वीडियो सामने आया है. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक की जान बचाई और उसे इलाज के लिए लेकर रेफरल अस्पताल पहुंची है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में भीड़ का तालिबानी इंसाफ: खंभे से बांधकर पीटा, पत्थरों से मारा
युवक को लोगों ने रंगे हाथों बाइक के साथ पकड़ा :एक बार फिर भीड़ तंत्र का तालिबानी चेहरा सामने आया है. बाइक चोरी के आरोपी को पहले पिलर से बांधा गया फिर बेरहमी से उसकी जबरदस्त पिटाई की गई. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में किसी व्यक्ति की बाइक चोरी होने का हल्ला हुआ. चंद मिनटों में ही बाइक चोरी होने की बात सामने आई. हालांकि महुआ बाजार में भीड़ ज्यादा होने के कारण लोग इधर-उधर चोरी गई बाइक को खोजने लगे. तभी शोरशराबे के बीच बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों बाइक के साथ पकड़ लिया. इसके बाद भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर.