वैशाली:बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मंगलवार को वैशाली जिले के राजापाकर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव रंजन को अपने कार्यालय कक्ष में ही एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
रिश्वत लेते हुए बीडीओ गिरफ्तार
निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महुआ के विरना लखन सेन गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार से राजापाकर के बीडीओ राजीव रंजन ने प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) चुनाव से संबंधित कागजात के लिए दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. इस मामले की शिकायत पुरुषोत्तम ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो विभाग में कर दी.