बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार - Monitoring department

बीडीओ राजीव रंजन ने पैक्स चुनाव से संबंधित कागजात के लिए दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता से बीडीओ के पास पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपये भेजा था.

Vaishali
Vaishali

By

Published : Jan 1, 2020, 8:17 AM IST

वैशाली:बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मंगलवार को वैशाली जिले के राजापाकर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव रंजन को अपने कार्यालय कक्ष में ही एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

रिश्वत लेते हुए बीडीओ गिरफ्तार
निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महुआ के विरना लखन सेन गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार से राजापाकर के बीडीओ राजीव रंजन ने प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) चुनाव से संबंधित कागजात के लिए दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. इस मामले की शिकायत पुरुषोत्तम ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो विभाग में कर दी.

ये भी पढ़ेः2019 में इस गाने ने किया लोगों के घरों से कचरे का सफाया, पूरा इंडिया इसे गुनगुनाया

निगरानी विभाग कर रही पूछताछ
निगरानी के अधिकारियों ने पूरे मामले के सत्यापन के बाद मंगलवार को तय समय अनुसार शिकायतकर्ता से बीडीओ के पास एक लाख रुपये भेजा गया. पहले से आसपास तैनात ब्यूरो के अधिकारियों ने रिश्वत की राशि लेते बीडीओ को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीडीओ से निगरानी की टीम पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी के बाद बीडीओ को मुजफ्फरपुर ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details