वैशालीःबिहार में कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के बीच वैशाली में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं. जहां जिले के पिरापुर पंचायत में हुई एक रिसेप्शन पार्टी में बार बालाओं का रात भर डांस (Bar Girls Dance In Vaishali) चला. जिसमें काफी संख्या में लोग बिना मास्क और सोशल डिसटेंसिंग के नजर आए.
ये भी पढ़ेंःबिहार में आज से अनलॉक-11, ओमीक्रोन के खतरे के बीच कितनी बढ़ी सख्ती, पढे़ं गाइडलाइन
पार्टी के दौरान किसी को भी इसकी चिंता नहीं थी कि कोरोना महामारी का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. तीसरी लहर से सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. कई कोविड के मामले भी सामने आ रहे हैं. लेकिन यहां लोग बेखौफ होकर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में न सिर्फ शामिल थे, बल्कि शराबबंदी के बाद भी लोग नशे में धुत होकर इसका आनंद ले रहे थे.
हद तो तब हो गई जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. जबकि पास में ही एक चौकीदार का घर है. रात भर आर्केस्ट्रा चलता रहा और लोग बेखौफ होकर अश्लील और फूहड़ डांस देखते रहे. जानकारी ये भी मिली है कि वहां मौजूद भीड़ में कइयों ने शराब भी पी रखी थी.