वैशाली: पुलिस की तमाम सक्रियता के बावजूद सोशल मीडिया परतमंचे पर डिस्को (Tamanche Pe Disco In Vaishali ) का वीडियो वायरल (Vaishali Viral Video) होता रहता है. ऐसा लगता है कि युवा इसे फैशन के तौर पर देखने लगे हैं. ऐसा ही एक और मामला वैशाली से सामने आया है. वायरल वीडियो में बार बाला ( Tamanche Pe Disco Dance of Bar Bala) हाथ में कट्टा लेकर थिरक रही है. वहीं दर्शकों की भीड़ में मौजूद एक युवक के हाथ में भी पिस्तौल है और वह बार बाला को सिक्सर हाथ में पकड़ाने की कोशिश करता दिख रहा है.
पढ़ें-कट्टा लेकर स्टेज पर चढ़ गई लड़की, युवक के सीने पर सटाया.. Video हुआ वायरल
वैशाली में बार बाला ने किया तमंचे पर डिस्को: खुलेआम हथियारों के प्रदर्शन का यह वीडियो जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ पंचायत के चक्फतेह गांव का बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसी आर्केस्ट्रा के आयोजन के दौरान देर रात डांस के दौरान एक देसी कट्टा बार बाला को दे दिया गया जिसे लेकर वह ठुमका लगाने लगी.
युवक ने भी लहराया पिस्टल: स्टेज पर देसी कट्टा के साथ बार बाला ठुमके लगा रही थी तो वहीं दर्शकों की भीड़ में मौजूद एक युवक भी कुछ इसी अंदाज में दिखा. युवक पिस्तौल लहराता हुआ डांसर की हौसला अफजाई करने लगा. इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.