बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके - etv bharat news

बिहार के वैशाली में एक शादी के समारोह में तमंचे के साथ बार बाला के डांस (Bar Bala Dance in Wedding Ceremony) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बार बाला हथियार लहराते हुए डांस कर रही है.

Bar Bala Dance With Pistol in Vaishali
हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके

By

Published : Dec 15, 2021, 11:01 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में एक शादी समारोह में हाथ में तमंचा लेकर डांस कर रही बार बाला (Bar Bala Dance With Pistol in Vaishali) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Bar Bala Dance Video Viral in Vaishali) हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि नर्तकी हाथ में पिस्तौल लेकर मस्ती में नाच रही है. जबकि शादी समारोह में हथियार लहराने पर रोक है. यह वायरल वीडियो लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- देख लीजिए कोरोना टीके का डर, 'सुइया हमको मत दो... मर जाएंगे... हम लेवे नहीं करेंगे'

बताया जा रहा है कि लालगंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह था. जिसमें डांस के लिए एक नर्तकी को बुलाया गया था. इस दौरान स्टेज पर चढ़कर बार बाला ने हाथ में हथियार लेकर ठुमका लगाना शुरू किया तो लोग जोश में होश खो बैठे. स्टेज पर चढ़कर नर्तकी संग युवक ठुमके लगाने लगे. इस दौरान नर्तकी ने सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए स्थानीय लोगों की सह पर जमकर पिस्टल लहराया. हाथ में पिस्टल लेकर नर्तकी ने युवक के साथ कई घंटों तक ठुमके लगाये लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी.

देखें वीडियो

अब यह देखना है कि पुलिस और प्रशासन नियमों की धज्जियां उड़ाने पर क्या कार्रवाई करता है. हालांकि बार गर्ल का तमंचे पर डांस का वीडियो तेजी से वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जानिए कहां पर 24 घंटे से ज्यादा तक बार बालाओं का लगता रहा ठुमका, प्रशासन बेखबर

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details