बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: स्कूल में समय से पहले होती है छुट्टी, शिक्षक बनाते हैं फर्जी हाजरी - जिला अधिकारी

वैशाली के वफापुर शर्मा गांव के राजयकीय बुनियादी स्कूल में शिक्षकों के लापरवाही का मामला सामने आया है. समय से पहले ही छुट्टी कर दिया जाता है. छुट्टी के हाजरी दर्ज करते है शिक्षक.

छुट्टी के बाद हाजरी भरते शिक्षक बबलू

By

Published : Aug 28, 2019, 4:56 AM IST

वैशाली: बिहार में शिक्षा व्यवस्था की हालत सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है. बावजूद इसके बिहार सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था की कसीदे पढ़ते रहता है. ताजा मामला वैशाली जिले के वफापुर शर्मा गांव के राजयकीय बुनियादी स्कूल का है. जहां शिक्षकों के लापरवाही का मामला सामने आया है. स्कूल में समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर दिया जाता है. इतना ही नहीं बच्चों के घर जाने के बाद सभी बच्चों का हाजरी दर्ज किया जाता है.स्कूल में शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

छुट्टी के बाद हाजरी भरते शिक्षक बबलू

क्या कहती है प्रधानाचार्य

सूचना की जानकारी होनें पर जब ईटीवी भारत की टीम वहां पहुंची तो स्कूल में सन्नाटा पसरा था. समय से पहले छुट्टी होने पर जब स्कूल के प्रधानाचार्य गीता मिश्रा से बात की गई तो वह हर बात को टालते नजर आई. लगातर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि बच्चे खाना खाने के बाद खेल रहे थे और मैं रिपोर्ट बना रही थी, बच्चे खेलते-खेलते घर चले गये होगें. फिर अपनी ही बात को टालते हुए कहा कि आज शनिवार के दिन 12 बजे ही छुट्टी कर दीया जाता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या कहते है शिक्षक
मामले में बच्चों के घर जाने के बाद हाजरी लगा रहे शिक्षक बबलू ने बताया कि अधिक काम होने के कारण वह आज हाजरी नहीं लगा पाए है. उन्होंने कहा कि वह रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. जिस कारण वह आज उपस्थिति नहीं लगा पाए.

ईटीवी भारत से बात करते जिला अधिकारी राजीव रौशन

क्या है जिला अधिकारी का कहना
स्कूल के संबंध में जिला अधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि उक्त विद्यालए के संबंध में सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि बीडीओ ने जांच के आदेश दे दिए है. मामले में जो भी दोशी पाया जाएगा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उसपर कार्रवाई किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details