बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 जुलाई से बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर के बंद हो जाएंगे कपाट, मंदिर में नहीं होगी श्रद्धालुओं की एंट्री - सचिव अनिल चंद कुशवाहा

वैशाली में शुक्रवार की संध्या आरती के बाद हाजीपुर स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा. वहीं, 4 जुलाई से मंदिर में श्रद्धालु के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

vaishali
बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर

By

Published : Jul 3, 2020, 7:06 PM IST

वैशाली:हाजीपुर स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर इस बार सावन के पावन महीने में कोरोना महामारी को देखते हुए शिव भक्तों की भीड़ नहीं लगेगी. निर्वाचन विभाग ने यह आदेश दिया है कि राज्य के तमाम शिव मंदिर अगले 4 अगस्त तक बंद रहेंगे. वहीं, मंदिर कमिटी के सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने बताया कि 3 जुलाई की संध्या आरती के बाद मंदिर का पट बंद हो जाएगा.

4 जुलाई से श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित

वहीं, 4 जुलाई से मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद हो जाएगा. जबकि मंदिर के पुजारी हर दिन की तरह पूजा पाठ करेंगे. लेकिन भक्त मंदिर के अंदर आकर भगवान का दर्शन नहीं कर पाएंगे. बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव अनिल चंद कुशवाहा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार ने जो फैसला लिया है वह बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि जो भक्तगण हैं वह अपने घर में ही पूरी श्रद्धा से पूजा पाठ करें और घर में ही रहकर भगवान का गुणगान करें.

बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर

संक्रमण के फैलाव को रोकने में मिलेगी मदद
सचिव ने कहा कि इस बार सावन के महीने में जो मेला लगता है वह भी मेला नहीं लगेगा. साथ ही साथ मंदिर में शादी भी नहीं करायी जाएगी. सावन में सोमवारी के दिन संध्या आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि श्रद्धालु अपने मोबाइल पर ही भगवान का दर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि इस फैसले से सभी लोग सुरक्षित रहेंगे और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी.

बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details