वैशाली:बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर (Fagu Chauhan At Baba Harihar Nath Temple) पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की. बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति (Baba Harihar Nath Temple Trust Committee) ने महामहिम राज्यपाल फागू चौहान का स्वागत किया. राज्यपाल फागू चौहान के आगमन और पूजा अर्चना के बाद हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति गदगद है, इस दौरे को पर्यटन के लिहाज से अहम बता रहा है.
यह भी पढ़ें-वैशाली: राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे बाबा हरिहर नाथ मंदिर, 12 से ज्यादा आचार्यों ने कराई विशेष पूजा
बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति का मानना है कि, गवर्नर के आने से पर्यटकों का झुकाव इस ओर होगा. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सोनपुर बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां वैदिक विधि से उन्होंने बाबा हरिहर नाथ का रुद्राभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने स्वास्तिक पाठ के बीच मंदिर की परिक्रमा की. राज्यपाल से आचार्यों के आग्रह पर मंदिर भ्रमण और फोटो शूट का भी कार्यक्रम हुआ.
यह भी पढ़ें- बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर बोले राज्यपाल- जो सवाल उठा रहे हैं वही जवाब देंगे
इस दौरान उन्होंने नियमानुसार हरिहर नाथ मंदिर में लगे सबसे बड़े घंटे को भी बजाया. यही नहीं आचार्य के विशेष अनुरोध पर फोटो सेशन का भी एक संक्षिप्त कार्यक्रम चला. रुद्राभिषेक और स्वागत समारोह में शामिल एक दर्जन से ज्यादा आचार्य सहित बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने भी महामहिम के साथ तस्वीरें खिंचवाई.