चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी वैशालीःबिहार के वैशाली में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दलित नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं बड़ी संख्या में चंद्रशेखर के समर्थक भी मौके पर पहुंचे थे. जहां चंद्रशेखर जिंदाबाद और राकेश पासवान अमर रहे के नारे लगे. इससे पहले चंद्रशेखर अपने समर्थकों के साथ वैशाली के अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह के ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों से सीधी बात की. इस दौरान वो बीच में टोकने पर अपने ही समर्थकों पर गुस्सा गए और चुप रहने को कहा.
ये भी पढ़ेंःBhim Army Leader Murder: 'राकेश पासवान के हत्यारे नहीं पकड़े गए तो CM नीतीश का करेंगे घेराव'- चंद्रशेखर आजाद 'रावण'
चंद्रशेखर एडीएम ऑफिस समर्थकों पर हुए नाराजःदरअसल चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ राकेश पासवान की हत्या को लेकर बातचीत करने एडीए ऑफिस पहुंचे थे. जहां एडीएम विनोद कुमार सिंह के अलावे सदर एसडीओ अरुण कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी देवेंद्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी से नाराज चंद्रशेखर ने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं बीच में बोलने पर उन्होंने अपने लोगों पर भी जमकर गुस्सा किया. जिस वक्त चंद्रशेखर अपनी बात रख रहे थे इसी बीच किसी ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 45 लोगों के बारे में जानकारी दी. जिस पर गुस्सा होकर चंद्रशेखर ने उसे चुप रहने को कहा.
चंद्रशेखर ने नराजगी भरे लहजे में कहा- "आजादी ऐसे नहीं मिलती है, जब देश आजाद हुआ तो हंसते-हंसते कई लोग फांसी के फंदे पर चढ़ गए. दस बीस राकेश पासवान पैदा करके दिखाओ, जिसके नाम से अन्याय करने वालों में दहशत थी. रो रहे हो कि 45 लोग जेल गए सौ लोग चले गए. हमारी पहली प्राथमिकता है कि नाम ऐड हो जाए और गिरफ्तारी के लिए आप प्रयास करें. पुलिस के पास जादुई छड़ी नहीं है, लेकिन इसलिए कि वह ताकतवर लोग हैं पुलिस पीछे नहीं हटे. जो लोग मुख्य आरोपी हैं इतने दिनों तक लोग फरार रहेंगे तो पुलिस की साख पर बट्टा लग रहा है. लोग कह रहे हैं खाकी क्या कर रही है बिहार में".
"रुक जाओ यार... 45 आदमी जेल चले गए.. एकदम चुप रहो, खड़े रहो, मरे नहीं जा रहे हो. आजादी ऐसे मिलती.. जब देश आजाद हुआ तो हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़े लोग.. दस बीस राकेश पासवान पैदा करके दिखाओ ना जिसके नाम से दूसरे लोगों में दहशत थी.. अन्याय करने वालों में. रो रहे हो 45 लोग जेल चले गए सौ लोग चले गए. हमारी पहली प्राथमिकता है कि नाम ऐड हो जाए और गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास करे"- चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष,आजाद समाज पार्टी
अधिकारियों को दिया 15 दिनों का अल्टीमेटमःवही, चंद्रशेखर ने अधिकारियों से कहा- "आपने एक हफ्ता कहा, मैं आपको 15 दिन देता हूं मैं अलग तरह का सोचता हूं. यह एक हफ्ता कह रहे हैं हम 15 दिन इंतजार करेंगे फिर आगे के बताएंगे क्या करना है". इतना ही नहीं उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर इनसे नहीं कहना है फिर हम तय करेंगे हमें क्या करना है. चंद्रशेखर की बातों के बीच हेड क्वार्टर डीएसपी देवेंद्र प्रसाद पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी बता रहे थे.