वैशालीःबिहार के युवा कलाकार के लिए बेहतर प्लेटफार्म अब दूर नहीं है. वैशाली के लाल ने ओटीटी लांच कर कलाकार को बेहतर मौका देने का काम किया है. इसके जरीये कई युवा कलाकार फिल्मी दुनियां में भविष्य बना सकते हैं. गुरुवार को हाजीपुर के एक निजी होटल में एवीएन ओटीटी लांच (AVN OTT Launch) किया गया. इसके साथ ही बिहार के ग्रामीण प्रेम कहानी पर बनी वेब सीरीज चांद चकोर का ट्रेलर (Chand Chakor Trailer ) भी जारी किया गया.
'बिहार के कलाकार को मिलेगा मौका': वैशाली के ग्रामीण इलाके से आने वाले रविंद्र कुमार साहनी ने इस ओटीटी को लांच किया है. रविंद्र इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों हैं. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म के आने बिहार के कलाकार को काम करने का मौका मिलेगा. इस दौरान चांद चकोर वेब सीरीज नीरज सिंह, लीड एक्टर मनोज राव के अलावा अन्य कलाकार भी मौजूद रहे.
"ओटीटी बनाने का यह मकसद है कि हमारे बिहार के कलाकार, जिन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है, उनको फायदा हो. इसी उद्देश्य से इसे लांच किया गया है. अपने बिहार का नाम आगे करना चाहते हैं. इस ओटीटी का डायरेंक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका में हूं."- रविंद्र कुमार सहनी, प्रोड्यूसर