बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कलाकार को मिलेगा बेहतर फ्लेटफार्म, वैशाली के लाल ने वेब सीरीज 'चांद चकोर' ट्रेलर के साथ OTT किया लांच - Bihar news

Bihar News: बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस कमी है तो बेहतर प्लेटफार्म की. इसी को पूरा करने के लिए वैशाली के लाल ने ओटीटी लांच किया है. लांचिंग के दौरान वेब सीरीज चांद चकोर का ट्रेलर (Chand Chakor Web Series Trailer ) भी लांच किया गया. इस फिल्म में गांव के प्रेमी-प्रेमिका की कहानी को फिल्माया गया है. देखें ट्रेलर.

वैशाली में ओटीटी की लांचिंग
वैशाली में ओटीटी की लांचिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 1:53 PM IST

चांद चकोर में काम करने वाले अभिनेता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर.

वैशालीःबिहार के युवा कलाकार के लिए बेहतर प्लेटफार्म अब दूर नहीं है. वैशाली के लाल ने ओटीटी लांच कर कलाकार को बेहतर मौका देने का काम किया है. इसके जरीये कई युवा कलाकार फिल्मी दुनियां में भविष्य बना सकते हैं. गुरुवार को हाजीपुर के एक निजी होटल में एवीएन ओटीटी लांच (AVN OTT Launch) किया गया. इसके साथ ही बिहार के ग्रामीण प्रेम कहानी पर बनी वेब सीरीज चांद चकोर का ट्रेलर (Chand Chakor Trailer ) भी जारी किया गया.

'बिहार के कलाकार को मिलेगा मौका': वैशाली के ग्रामीण इलाके से आने वाले रविंद्र कुमार साहनी ने इस ओटीटी को लांच किया है. रविंद्र इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों हैं. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म के आने बिहार के कलाकार को काम करने का मौका मिलेगा. इस दौरान चांद चकोर वेब सीरीज नीरज सिंह, लीड एक्टर मनोज राव के अलावा अन्य कलाकार भी मौजूद रहे.

"ओटीटी बनाने का यह मकसद है कि हमारे बिहार के कलाकार, जिन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है, उनको फायदा हो. इसी उद्देश्य से इसे लांच किया गया है. अपने बिहार का नाम आगे करना चाहते हैं. इस ओटीटी का डायरेंक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका में हूं."- रविंद्र कुमार सहनी, प्रोड्यूसर

ग्रामीण प्रेम कहानी पर बेस्ड है सीरीजः ओटीटी लांच होने के साथ-साथ वेब सीरीज चांद चकोर का ट्रेलर भी लांच किया गया. इस वेब सीरीज में ग्रामीण प्रेम कहानी को दिखाया गया है, जिसमें गांव के ही एक लड़का-लड़की एक दूसरे से प्रेम करते हैं. मारपीट, एक्शन और रोमांस से भरपूर इस वेब सीरीज के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. एक ही दिन में ट्र्रेलर को हजारों व्यूज मिले हैं. इस वेब सीरीज में मनोज कुमार राव लीड रोल में हैं, जिन्होंने एक बेहतर अभिनय किया है.

"यह एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है. एक गांव की कहानी को दिखाया गया है. गांव की ही लड़की से लड़का प्रेम करता है. कहानी में ट्विस्ट है, लेकिन इसके लिए 10 तारीख तक इंतजार करना पड़ेगा."- मनोज कुमार राव, लीड एक्टर

गांव की कहानी पर बनी वेब सीरीजः वेब सीरीज के डायरेक्टर नीरज सिन्हा हैं. उन्होंने बताया कि इसमें आसपास से कहानी को उठाया गया है, जिसमें गांव की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है. पूरी कहानी जानने के लिए लोगों को वेब सीरीज देखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details