बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली के रिटायर राजस्व कर्मचारी का ऑडियो वायरल, जमीन दाखिल खारिज के लिए मांगे 22 सौ रुपए

वैशाली में रिटायर राजस्व कर्मचारी के ऑडियो वायरल होने के बाद सीओ ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीओ पर लगाया आरोप
सीओ पर लगाया आरोप

By

Published : Nov 27, 2022, 4:53 PM IST

वैशाली: बिहार केवैशाली में रिटायर राजस्व कर्मचारी का ऑडियो वायरल (Audio Viral In vaishali) हुआ है. भगवानपुर थाना क्षेत्र में जमीन का मोटेशन करवाने के लिए 22 सौ रुपए की मांग किया है. इस मामले में कॉल रिकॉर्ड के ऑडियो वायरल होने के बाद अंचलाधिकारी ने भगवानपुर थाने में साजिश के तहत बदनाम करने का लिखित मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढे़ं-लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, डीएम ने सीओ पर लगाया जुर्माना

रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी का ऑडियो वायरल: यह मामला वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी के कॉल रिकार्ड करने का ऑडियो क्लिप इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो क्लिप में राजस्व कर्मचारी जमीन के दाखिल खारिज कराने के लिए 22 सौ रुपए की मांग करता है. इस ऑडियो में वह यह भी बोल रहा है कि यहां अंचलाधिकारी के साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारियों को भी रिश्वत के पैसे पहुंचाने पड़ते हैं. इस ऑडियो क्लिप में वह बोल रहा है कि अंचलाधिकारी घूसखोर और भ्रष्ट है. जिसकी वजह से उसे भी रिश्वत के पैसे लेने पड़ते हैं.

वहीं इस वायरल ऑडियो क्लिप में सरपंच की आवाज है. जिसमें वह बोल रहा है कि घूसखोरी का यह सारा ऑडियो रिकॉर्ड हो रहा है. हालांकि इस विषय में पूछे जाने पर भगवानपुर के अंचलाधिकारी रंभ ठाकुर ने कहा कि ऑडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने भगवानपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि हमें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है. अंचलाधिकारी ने बताया कि ऑडियो में रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी धर्मनाथ महतो रिश्वत कीे पैसे की मांग रहे है. जबकि वह 31 जनवरी 2022 को रिटायर कर चुके हैं.

सीओ ने आगे बताया कि पेंशन और अन्य कार्यों के लिए कार्यालय आते हैं और नाजिर से मिलकर चले जाते हैं. लेकिन जिस तरीके से रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी धर्मनाथ महतो का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है जिसमे धर्मनाथ महतो पूरे विश्वास के साथ रिश्वतखोरी के बंटवारे की बात कर रहा है. वायरल ऑडियो क्लिप में धर्मनाथ महतो स्पष्ट कह रहा है कि उसने अपने पैसे छोड़ दिए हैं लेकिन अंचला अधिकारी और अन्य कर्मियों को पैसे देने होंगे. जिससे ऐसा कहा जा सकता है कि बगैर आग के धुआं नहीं उठता है. हालांकि सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन फिलहाल वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.


"कर्मचारी धर्म नाथ महतो का एक ऑडियो वायरल हुआ है. 31 जनवरी 2022 को उनकी संविदा समाप्त हो चुकी है और उनके द्वारा गलत तरीके से मुझे और कार्यालय को बदनाम करने के नियत से ऐसा काम किया गया हैं. जैसे ही मुझे संज्ञान में आया मेरे द्वारा भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. वह रिटायर कर गए हैं लेकिन कभी काल आते थे कुछ पेंशन वगैरा का एरियर वगैरह का बकाया था उसी क्रम में आते थे. नाजिर से मिलते थे और फिर चले जाते थे. एक तरह से साजिश के तहत मेरे चरित्र को बदनाम करने का काम किया गया है" - रंभ ठाकुर, सीओ भगवानपुर

ये भी पढ़ें :रोहतास SP ने थानाध्यक्ष सहित पांच SI को निलंबित किया, जानिए क्या है पूरा मामला

ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details