वैशाली: जिले के लालगंज में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का प्रयास कर रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
वैशाली: मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी को पकड़कर लोगों ने पीटा - वैशाली में 9 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश
अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची को अगवा कर लिया. जिसके बाद पीड़िता के शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ कर पिटाई कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लालगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि देर रात आरोपी ने दुष्कर्म की नियत से अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची को अगवा कर लिया. बच्ची के शोर मचाने पर युवक उसे आम के बगीचे में छोड़कर भागने लगा. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद परिजनों ने गुस्से में उसपर झाड़ू और लात-घूसों की बौछार कर दी. एक तरफ जहां पीड़िता की बहन ने आरोपी की झाड़ू से जमकर पिटाई की. वहीं बच्ची की मां ने भी युवक की लात घुसों से पिटाई कर दी.
घंटों चला पिटाई का सिलसिला
लोगों ने घंटों युवक को घेरे रखा और उसकी पिटाई का सिलसिला चलता रहा. इसकी जानकारी मिलने के बाद लालगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.