बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला, हालत गंभीर - वैशाली में छेड़छाड़

वैशाली में बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. इस हमले में लड़की के पिता और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

vaishali crime news
vaishali crime news

By

Published : Mar 7, 2021, 12:15 PM IST

वैशाली:हाजीपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर शरारती तत्वों ने लड़की के पिता और चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई. घटना नगर थाना के नखास चौक के पास की है.

यह भी पढ़ें-बिहार में बढ़ रहा बेरोजगारी का आलम, बोले युवा- अपने दायित्वों से भाग रही है सरकार

छेड़खानी का विरोध करने पर हमला
घटना के बाद घायल दोनों शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पुलिस कर रही जांच
पीड़ित परिजनों का कहना है कि लड़की जब स्कूल जा रही थी उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ मनचलों के द्वारा लड़की के साथ छेड़खानी की गई. जिसका परिजनों ने विरोध किया था. मामले को लेकर नगर थाने में आवेदन भी दिया गया था. बावजूद इसके शरारती तत्वों ने दुकान बंद करके लौट रहे लड़की के पिता और चाचा पर चाकू से हमला कर दिया जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details