वैशाली में जाम छुड़ाने गई पुलिस पर पथराव वैशालीःबिहार के वैशाली में सड़क हादसे में एकबाइकसवार युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा और शव को सड़क पर रखकर एनएच 22 को जाम कर दिया, जिससे मुजफ्फरपुर हाजीपुर पथ पर आवागमन को घन्टों बाधित रहा. हद तो तब हो गई, जब पुलिस बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराने पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मियों जख्मी हो गए. पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिशपुर का है.
ये भी पढे़ंःVaishali Road Accident: बोलेरो ने बाइक सवार तीन दोस्तों को मारी टक्कर, तीनों की मौके पर ही मौत
दोषी चालक कार सहित गिरफ्तारः घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि गोरौल थाना क्षेत्र के पिरापुर गांव निवासी धीरज कुमार को एक कार ने ठोकर मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. दोपहर में घटी इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था और कार्रवाई करते हुए कार सहित चालक को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन सब कुछ सामान्य हो जाने के बाद देर शाम लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस पर पथरावःसदर एसडीपीओ ने बताया कि पथराव और सड़क जाम करने के मामले में लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर केस दर्ज किया जाएगा. बता दें कि जब पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोग शव छोड़कर फरार हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से किसी तरह मामला शांत किया गया. आसपास के कई थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाई गई और सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में आवागमन बहाल किया गया.
"दिन में 11 बजे के करीब भगवानपुर थाना अंतर्गत कॉलेज के पास एक एक्सीडेंट हुआ था, जो लड़का था उसकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया परिजन की देख रेख में ही उसके बाद डेड बॉडी लेकर लोग घर चले गए थे. इसी बीच क्या हुआ नहीं हुआ पता कर रहे हैं. बीच में शव लाकर सड़क को जाम कर दिया गया. जाम छुड़ाया गया जिसमें पत्थरबाजी किया गया है. इसकी अलग से एफआईआर होगी"- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ