बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: दो पक्षों के विवाद में एक वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार - Gurmian village matter

करताहा थाना क्षेत्र के गुरमियां गांव में रविन्द्र राय और दीप नंदन राय ने विद्या राय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.

वैशाली

By

Published : Oct 19, 2019, 9:14 PM IST

वैशाली: जिले में एक वृद्ध व्यक्ति को उसके पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मामला जिले के करताहा थाना क्षेत्र के गुरमियां गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि शिवजी राय के घर गांव का ही विद्या राय किसी काम से आया था. इसी दौरान शिवजी राय के पड़ोसी रविन्द्र राय और दीप नंदन राय ने विद्या राय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.

ग्रामीण और एसडीपीओ राघव दयाल का बयान

आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन जुट गई. मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक वृद्ध को जख्मी कर दिया. ग्राणीणों ने आरोपी के परिवार को बंधक बना लिया था. पुलिस ग्रामीणों को समझा कर आरोपी सहित उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details