वैशाली:बिहार के वैशाली जिला के देशरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर वार्ड संख्या 13 में आपसी विवाद का मामला सामने आया है. जहां ईंट और चाकूसे हमला कर (Attack from knife in mutual dispute at Vaishali) घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए. गंभीर रूप से जख्मी शकील राम के पुत्र शंकर राम और किशन कुमार दोनो भाइयों को महनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें-भागलपुर: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
ईंट और चाकू से किया हमला: घटना को लेकर शंकर राम के परिजन ने बताया कि बिना कोई कारण आरोपी सोनू गाली गालौज करने लगा और मना करने पर सोनू ने उनके पति शंकर राम के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जब भाई को बचाने गए तो उनके देवर किसान कुमार पर भी इट से हमला कर दिया. घटना का कारण पूर्व में हुआ विवाद बताया जा रहा है. साथ ही, शंकर राम के परिजनों ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी का घर सामने ही है.