बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में आपसी विवाद में ईंट और चाकू से हमला, महिला समेत तीन घायल - Etv Bharat News

वैशाली में आपसी विवाद में ईंट और चाकू से हमले की घटना सामने आई है. दो पक्षों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि इट और चाकू से की गई हमले में एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो (Three injured in mutual dispute at Vaishali) गए. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

वैशाली में आपसी विवाद में ईंट और चाकू से हमला, महिला समेत तीन घायल
वैशाली में आपसी विवाद में ईंट और चाकू से हमला, महिला समेत तीन घायल

By

Published : Dec 31, 2022, 10:20 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिला के देशरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर वार्ड संख्या 13 में आपसी विवाद का मामला सामने आया है. जहां ईंट और चाकूसे हमला कर (Attack from knife in mutual dispute at Vaishali) घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए. गंभीर रूप से जख्मी शकील राम के पुत्र शंकर राम और किशन कुमार दोनो भाइयों को महनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें-भागलपुर: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

ईंट और चाकू से किया हमला: घटना को लेकर शंकर राम के परिजन ने बताया कि बिना कोई कारण आरोपी सोनू गाली गालौज करने लगा और मना करने पर सोनू ने उनके पति शंकर राम के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जब भाई को बचाने गए तो उनके देवर किसान कुमार पर भी इट से हमला कर दिया. घटना का कारण पूर्व में हुआ विवाद बताया जा रहा है. साथ ही, शंकर राम के परिजनों ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी का घर सामने ही है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस:इस विषय में घायल के परिजन सरस्वती देवी ने बताया कि गाली गलौज देने को लेकर के झगड़ा शुरू हुआ. पहले हाथापाई हुआ. इसके बाद सब को बुला कर ले आया और झगड़ा करने लगा. इसके बाद कुछ लोग और आया और चाकू मारने लगा और ईंट से भी मारा. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


"गाली गलौज देने को लेकर के झगड़ा शुरू हुआ. पहले हाथापाई हुआ इसके बाद सब को बुला कर ले आया और झगड़ा करने लगा इसके बाद कुछ लोग और आया और चाकू मारने लगा और ईंट से भी मारा" :- सरस्वती देवी, परिजन

ये भी पढ़ेंवैशाली में अपराधियों का तांडव: 10 मिनट में एक स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली तो दूसरे से लाखों की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details