वैशाली: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल ऑफिस में सहायक इंजीनियर के पद पर कार्यरत इंद्रजीत कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना कि सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. पुलिस ने जोनल कार्यालय के कैम्पस से शव को बरामद कर लिया है.
वैशाली: ECR मुख्यालय में सहायक इंजीनियर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस - इंद्रजीत कुमार
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय कार्यालय परिसर में सहायक अभियंता का शव पाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.
![वैशाली: ECR मुख्यालय में सहायक इंजीनियर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस ECR headquarters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7062392-248-7062392-1588617668001.jpg)
घटना के संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय कार्यालय परिसर में सहायक अभियंता का शव पाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. परिजन पटना के कंकड़बाग के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक घटना आत्महत्या है या हादसा इसकी जांच की जा रही है. मृत असिस्टेंट इंजीनियर के सहकर्मी बताते है कि इंद्रजीत कुमार कई दिनों से तनाव में रह रहे थे. बहरहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.