बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में विधानसभा अध्यक्ष के सामने लगी बाल युवा संसद, बच्चों ने ओमीक्रोन और शराबबंदी पर की जोरदार बहस - etv bharat

वैशाली में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने बाल युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत की. जहां बच्चों ने ओमीक्रोन और शराबबंदी जैसे मुद्दों पर जोरदार बहस की. जिले के कई सरकारी स्कूल के बच्चे इसमें शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में बाल युवा संसद
वैशाली में बाल युवा संसद

By

Published : Dec 30, 2021, 5:53 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में बाल युवा संसद (Bal Yuva Sansad in Vaishali) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय संसदीय संघ बिहार सरकार के तत्वावधान में बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी वर्ष और भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में किया गया. बाल युवा संसद में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें-15 से 18 साल के बच्चों का 3 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन, गाइडलाइन जारी

कार्यक्रम में पहुंचे बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का पहले गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. जिसके बाद वैशाली डीएम उदिता सिंह ने उनका स्वागत किया. विधानसभा अध्यक्ष के साथ लालगंज विधायक संजय सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और महुआ विधायक मुकेश रोशन के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

वैशाली में बाल युवा संसद

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. वहीं, बाल संसद कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के कहने पर शुरू की गई. बिका में हो रहे बाल संसद में बच्चे काफी दिनों से इसकी तैयारी कर रहे थे. कार्यक्रम में बच्चे संसद की कार्यवाही की रूपरेखा के अनुरूप सवाल जवाब करते नजर आए. वहीं, संसद में जिस तरह माननीय के बीच सवाल जवाब होते हैं, उसी तरह का सवाल जवाब किया.

ये भी पढ़ें-Samaj Sudhar Abhiyan: मुजफ्फरपुर विवाद को निपटाने की कोशिश, उमेश कुशवाहा ने JDU नेताओं के साथ की बैठक

बच्चों को उसी तरह से बैठाया गया था, एक तरफ सरकार और दूसरी तरफ विपक्ष को रखा गया था. विपक्ष की ओर से सवाल पूछे जा रहे थे और सरकार जवाब दे रही थी. मजेदार बात यह है कि इस दौरान लोगों को भी जीवंत रूप से बच्चों ने प्रस्तुत किया. उसको देखकर मंचासीन माननीय मुस्कुराने लगे. इस कार्यक्रम में वैशाली जिले के कई सरकारी स्कूल के बच्चों को शामिल किया गया. बच्चों ने ओमीक्रोन और शराबबंदी जैसे मुद्दों पर जोरदार बहस की.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details